Tata ने Maruti को पछाड़ा, इस एक गाड़ी से बन गई नंबर वन, कीमत बस 7.6 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11425799

Tata ने Maruti को पछाड़ा, इस एक गाड़ी से बन गई नंबर वन, कीमत बस 7.6 लाख रुपये

Best selling SUV: एसयूवी कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी को टाटा मोटर्स ने पटखनी दे दी है. बीते दो महीनों से जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Brezza) ब्रेजा बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी हुई थीं, वहीं अक्टूबर महीने में बाजी पलट गई है. 

 

Tata ने Maruti को पछाड़ा, इस एक गाड़ी से बन गई नंबर वन, कीमत बस 7.6 लाख रुपये

Tata Motors Car Sales in Oct 2022: अक्टूबर में हुई कार बिक्री के आंकड़े आ गए हैं. इस महीने भी मारुति सुजुकी की ऑल्टो (Maruti alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मारुति सुजुकी का दबदबा इस तरह कायम है कि टॉप 5 में से 4 गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी की है. हालांकि एसयूवी कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी को टाटा मोटर्स ने पटखनी दे दी है. बीते दो महीनों से जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Brezza) ब्रेजा बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी हुई थीं, वहीं अक्टूबर महीने में बाजी पलट गई है. 

Tata Nexon बेस्ट सेलिंग एसयूवी
अक्टूबर 2022 में टाटा नेक्सॉन ने बाजार में वापसी करते हुए नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 13767 यूनिट बेची हैं. टाटा नेक्सन की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले साल अक्टूबर महीने में इसकी 10,096 यूनिट्स ही बिक पाई थीं. 

ऐसा रहा ब्रेजा का हाल
बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में पिछले महीने हुंडई क्रेटा दूसरे स्थान पर रही है. अक्टूबर 2022 में हुंडई क्रेटा की 11880 यूनिट बिकी हैं. तीसरे नंबर पर टाटा पंच रही है, जिसकी 10,982 यूनिट की बिक्री हुई. वहीं मारुति ब्रेजा अक्टूबर 2022 में चौथे नंबर पर रह गई. कंपनी ने अक्टूबर महीने में इसकी 9,941 यूनिट बेची हैं. 

Tata Nexon की कीमत और फीचर्स
टाटा नेक्सॉन की वर्तमान कीमत 7.60 लाख से 14.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल (120PS और 170Nm) और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन (110PS और 260Nm) के ऑप्शन मिलते है.

नेक्सॉन के टॉप वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एक एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news