Mahindra SUV: आपको जानकार हैरानी होगी कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो नहीं है बल्कि बोलेरो है. पिछले महीने (अक्टूबर 2022) में महिंद्रा बोलेरो की 8,772 यूनिट बिकी हैं, जिसके साथ ही यह ब्रांड की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही.
Trending Photos
Best Selling SUV Of Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून में ऑल-न्यू स्कॉर्पियो एन और अगस्त में अपडेटेड स्कॉर्पियो क्लासिक को पेश किया था. अब इनकी अच्छी बिक्री हो रही है. अक्टूबर 2022 में कंपनी स्कॉर्पियो की 7,438 यूनिट बेचने में सफल रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में सिर्फ 3,304 यूनिट ही बिक पाई थीं. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 125 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, सितंबर 2022 में स्कॉर्पियो एसयूवी की 9,536 यूनिट बिकी थीं जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,588 यूनिट बिकी थीं. यानी, सितंबर 2022 में सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 268 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी.
हालांकि, आपको जानकार हैरानी होगी कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो नहीं है बल्कि बोलेरो है. पिछले महीने (अक्टूबर 2022) में महिंद्रा बोलेरो की 8,772 यूनिट बिकी हैं, जिसके साथ ही यह ब्रांड की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही. वहीं, 6,282 यूनिट की कुल बिक्री के साथ महिंद्रा XUV300 घरेलू वाहन निर्माता की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही.
गौरतलब है कि Mahindra Scorpio N में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं. एसयूवी तीन ऑन-रोड ड्राइव मोड- जिप, जैप और जूम (सभी वेरिएंट में नहीं आते) के साथ आती है. इसमें 4x4 का ऑप्शन भी आता है. Mahindra Scorpio N की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है, जो इसके Z2 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की बात करें तो एसयूवी मॉडल लाइनअप दो वेरिएंट- एस और एस11 में आता है. बेस मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये है और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये है. नई स्कॉर्पियो क्लासिक में अपडेटेड 2.2L टर्बो जेन 2 mHawk डीजल इंजन मिलता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर