Inflation in India: Reddit पर एक यूजर द्वारा किए गए पोस्ट ने फूड्स और ड्रिंक की कीमतों और महंगाई को लेकर बहस छेड़ दी है. @r/delhi हैंडल द्वारा किए गए पोस्ट में साल 2007 का 'द सपर फैक्ट्री' नाम के एक रेस्टोरेंट का बिल है. इस बिल के मुताबिक, कुल 10 आइटम के लिए सिर्फ 2522 रुपये चार्ज लिए गए हैं जबकि कीमतें 180 रुपये से भी कम हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "साल 2007 में दिल्ली में बार विजिट के 2 बिल मिले. यार, मैं विश्वास नहीं कर सकता कि तब से भोजन और वाइन की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं."


कुछ ने बताया Nostalgia तो कुछ ने खर्चीला


पोस्ट के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने जहां इस कीमत को एक तरह से Nostalgia करार दिया. वहीं, कुछ यूजर्स ने 15 साल पहले की तुलना करते हुए 2500 के बिलकोभी बजट के बाहर का बताया. एक यूजर्स ने लिखा, "17 साल पहले भी 2500 इतने सस्ते नहीं थे, यार. एक अन्य यूजर्स ने कहा, "2007 मुझे 17 साल नहीं, बल्कि 7-8 साल पहले जैसा लगता है."


एक महीने का किराया था- यूजर


Throwing party in 2007 was pocket friendly.
byu/Status-Document-2150 indelhi

साल 2007 में लोगों की खरीदने की क्षमता को लेकर एक यूजर ने लिखा, ओह, मेरा विश्वास करो, 2007 में यह 'पॉकेट-फ्रेंडली' के आसपास भी नहीं था. यह एक कमरे के अपार्टमेंट के लिए पूरे महीने का किराया था.


इसी बहस में कई यूजर्स ने बढ़ती कीमतों और रुकी हुई मजदूरी के बीच असमानता पर भी टिप्पणी की है. एक यूजर ने कहा है कि महंगाई के बारे में टिप्पणी करने वाले लोगों को बात समझ में नहीं आ रही है. वेतन कहीं भी इस अनुसार नहीं बढ़ा है.