1270 अंक गोता लगाकर बंद हुआ शेयर बाजार, खाक हुए 3.55 लाख करोड़, ओला इलेक्ट्रिक स्टॉक्स का हाल बेहाल
Advertisement
trendingNow12453211

1270 अंक गोता लगाकर बंद हुआ शेयर बाजार, खाक हुए 3.55 लाख करोड़, ओला इलेक्ट्रिक स्टॉक्स का हाल बेहाल

Share Market Big Fall:  विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते सोमवार को शेयर बाजार में कोहराम देखने को मिला. महीने के आखिरी दिन बाजार 1270 अंक टूट गया. दरअसल भारतीय शेयर बाजार के मुकाबले चाइनीज शेयरों के बेहतर प्रदर्शन के उम्मीद में विदेशी निवेशकों ने बाजार से पैसा निकालना शुरू किया.

1270 अंक गोता लगाकर बंद हुआ शेयर बाजार, खाक हुए 3.55 लाख करोड़, ओला इलेक्ट्रिक स्टॉक्स का हाल बेहाल

Share Market Close: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन शेयर बाजार से लिए बुरा साबित हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी होने ही लाल निशान के साथ बंद हुए.बीएसई सेंसेक्स 1,272.07 अंक लुढ़क कर 84,299.78 पर वबंद हुआ तो वहीं एनएसई निफ्टी 368.10 अंक की गिरावट के साथ 25,810.85 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में आई सुनामी ने निवेशकों के 3.55 लाख करोड़ स्वाहा कर दिए. 

क्यों गिरा शेयर बाजार 

विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते सोमवार को शेयर बाजार में कोहराम देखने को मिला. सितंबर में तगड़ी रिकवरी करने के बाद महीने के आखिरी दिन बाजार 1270 अंक टूट गया. दरअसल भारतीय शेयर बाजार के मुकाबले चाइनीज शेयरों के बेहतर प्रदर्शन के उम्मीद में विदेशी निवेशकों ने बाजार से पैसा निकालना शुरू किया. वहीं मिडिल ईस्ट के तनाव ने बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ दिया.  

ओला शेयर पहली बार 100 रुपये के नीचे  

शानदार लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पहली बार 100 रुपये से नीचे लुढ़क गए.  सोमवार को इस शेयर में 4 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार बंद होने पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ने 97.84 रुपये का न्यूनतम स्तर और 102.38 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ है. इस गिरावट को मिलाकर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर अपने पीक 157.4 रुपये से करीब 36 प्रतिशत फिसल गया है. 

कंपनी की बढ़ सकती है टेंशन 

ओला के शेयर में आ रही गिरावट कंपनी के लिए परेशानी बढ़ने का संकेत है. अगस्त में लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में बड़ी तेजी देखी गई थी और ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ने लिस्टिंग के दो हफ्ते में ही 107 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया था. हालिया रिपोर्ट में ओला इलेक्ट्रिक की फ्लैगशिप ईवी स्कूटर सीरीज एस1 में बड़ी संख्या में ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ना रहा है, कंपनी के स्कूटरों में सॉफ्टवेयर में खराबी, स्पेयर पार्ट्स की कमी और सर्विस सेंटर पर लंबा इंतजार शामिल है.  

Trending news