7th Pay Commission: 95,000 रुपये तक बढ़ कर आएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, देखें कैलकुलेशन
7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत और बढ़ाने का फैसला किया है. जानिए इस ऐलान के बाद कितनी बढ़ रही है सैलरी.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की एक बार फिर बल्ले-बल्ले हो गई है. 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना पहले ही शुरू हो चुका है. अब केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को एक और खुशखबरी देते हुए डीए को 28% से 3% बढ़ाकर 31% कर दिया है. आइए जानते हैं अब 31% डीए होने पर आपकी सैलरी कितनी बढ़ोतरी हो रही है.
पे ग्रेड के हिसाब से बढ़ी सैलरी
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के DA में फिर से 3%का इजाफा किया गया है, अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 31 परसेंट की दर से DA और DR का पेमेंट किया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सीनियर सिटीजन को रेल किराये में मिलेगी छूट? रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात
सरकार ने की थी 31% डीए की घोषणा
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को 3 प्रतिशत और बढ़ाने का ऐलान किया था. यानी केंद्रीय कर्मचारियों को अब 31 प्रतिशत डीए के साथ सैलरी मिलेगी. इसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.
1 जुलाई से लागू होगी घोषणा
केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक महंगाई भत्ते में नई बढ़ोतरी इस साल 1 जुलाई से लागू की गई है. सरकार ने इससे पहले जुलाई में ही महंगाई भत्ता (DA Hike) में 11 फीसदी की वृद्धि कर उसे 28 फीसदी किया था. उसके बाद अब इसमें 3 फीसदी बढ़ोतरी और हो गई है. इसके चलते अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 फीसदी DA मिलेगा.
ये भी पढ़ें- आपकी सैलरी और छुट्टियों से जुड़े नियमों में होगा बदलाव! जानिए क्या पड़ेगा असर
31 परसेंट DA पर कैलकुलेशन
अब 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने पर कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये हो रहा है. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये हो रहा है.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2520X12= 30,240 रुपये
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, अब मिलेगा डबल Bonanza
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 9673 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-9673 = 7966 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 7966X12= 95,592 रुपये
31 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 211,668 रुपये हो रहा है. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 95,592 रुपये हो रहा है.