7th Pay Commission Latest Updates: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट कर दिया गया है. 11 परसेंट की ये बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए वाकई बड़ी खुशखबरी है. लेकिन ये खुशी थोड़ी अधूरी है, क्योंकि कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार एरियर को लेकर भी कोई ऐलान करेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. मतलब 18 महीनों का डीए एरियर उन्हें नहीं मिलेगा. 


1 जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई भत्ता को बढ़ाकर 28 परसेंट करने के इस फैसले से करीब 65.26 लाख पेंशनर्स और लगभग 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा. कोरोना की वजह से केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी गई थी. कर्मचारियों को तब से ही 17 परसेंट की दर से डीए मिल रहा था. क्योंकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक महंगाई भत्ता 17 परसेंट ही रहेगा, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता यानी 28 परसेंट, जुलाई 2021 से लागू होगा.


VIDEO



ये भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटका! Parag ने भी महंगा किया दूध, यूपी में 2 रुपये बढ़ाए दाम, बढ़ी दरें कल से लागू


महंगाई भत्ता बढ़ा लेकिन एरियर नहीं मिलेगा


कर्मचारियों की मांग थी कि सरकार उन्हें रेट्रोस्पेक्टिव तरीके (पिछली तारीख) से डीए का भुगतान करे, लेकिन सरकार ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. सरकार ने कहा कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से ही लागू माना जाएगा. मतलब पिछले 18 महीनों का डीए एरियर कर्मचारियों और पेंशनर्स को नहीं मिलेगा. ये कर्मचारियों को थोड़ा निराश करने वाली खबर है. 
क्योंकि कर्मचारियों को इंतजार था कि अगर उन्हें तीन बकाया डीए का पैसा मिलता है तो उनके खाते में एक मोटी रकम आएगी. 


किस महीने की सैलरी में आएगा बढ़ा हुआ DA 


केंद्र सरकार के ऐलान के मुताबिक कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 28 परसेंट डीए और डीआर 1 जुलाई से लागू माना जाएगा. लेकिन क्या ये जुलाई की सैलरी में आएगा. ये बड़ा सवाल है. क्योंकि अगर ऐसा तभी होगा, जब केंद्र सरकार आज या कल में कोई आदेश जारी कर दे. क्योंकि कर्मचारियों की सैलरी हर महीने की 16 तारीख से बननी शुरू हो जाती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बढ़ा हुआ डीए यानी 28 परसेंट अगले महीने की सैलरी में ही आ पाएगा. 


DA बढ़ा तो कितनी बढ़ जाएगी सैलरी 


अबतक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता उनकी बेसिक सैलरा के 17 परसेंट के हिसाब से मिल रहा था, जो कि अब 28 परसेंट हो जाएगा. यानी 11 परसेंट का इजाफा होगा. मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, पहले उसे 17 परसेंट के हिसाब से डीए 3400 रुपये मिल रहा था, अब ये 28 परसेंट हो गया, यानी 5600 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा. मतलब सैलरी में 2200 रुपये (5600-3400=2200) का इजाफा होगा. इसी हिसाब से पेंशनर्स की पेंशन भी तय होगी. कर्मचारी अपनी बेसिक पेंशन के हिसाब से कैलकुलेट कर सकते हैं कि डीए बढ़ने के बाद सैलरी में कितना इजाफा होगा. 


ये भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटका! Parag ने भी महंगा किया दूध, यूपी में 2 रुपये बढ़ाए दाम, बढ़ी दरें कल से लागू


LIVE TV