महंगाई का एक और झटका! Parag ने भी महंगा किया दूध, यूपी में 2 रुपये बढ़ाए दाम, बढ़ी दरें कल से लागू
Advertisement
trendingNow1942392

महंगाई का एक और झटका! Parag ने भी महंगा किया दूध, यूपी में 2 रुपये बढ़ाए दाम, बढ़ी दरें कल से लागू

Parag Milk Price: बढ़ी लागत का हवाला देते हुए अमूल, मदर डेयरी और अब पराग ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. लेकिन इसका असर डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दही, घी, मक्खन जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स की कीमतों पर भी पड़ेगा. 

महंगाई का एक और झटका! Parag ने भी महंगा किया दूध, यूपी में 2 रुपये बढ़ाए दाम, बढ़ी दरें कल से लागू

Parag Milk Price: महंगाई रोज नए वार कर रही है. खाने पीने की हर चीज लगातार महंगी हो रही है. इसी महीने Amul और Mother Dairy ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में Parag ने भी दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. नए रेट कल यानी 16 जुलाई की शाम से लागू हो जाएंगे.

  1. Parag ने भी महंगा किया दूध, यूपी में 2 रुपये बढ़ाए दाम
  2. दूध की बढ़ी हुई दरें कल से लागू होंगी
  3. अमूल, मदर डेयरी भी बढ़ा चुके हैं दाम

कितना महंगा हुआ दूध

पराग का 5 लीटर का FCM गोल्ड पैकेट 270 रुपये से बढ़कर 280 रुपये और एक लीटर का FCM गोल्ड 55 रुपये की जगह 57 रुपये में मिलेगा. FCM गोल्ड 500 ml 28 रुपये की जगह 29 रुपये हो गया है. एक लीटर पराग टोंड मिल्क का पैकेट अब 45 रुपये की जगह 47 रुपये मिलेगा. 500 ml का पराग जनता मिल्क के दाम हालांकि नहीं बढ़ाए हैं. 500 ml पराग स्टैंडर्ड मिल्क 25 रुपये की जगह अब 26 रुपये का मिलेगा. Parag का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में इजाफा करना पड़ा है.

पराग दूध की नई दरें

दूध वेरायटी   मात्रा        पुराना रेट          नया रेट
एफसीएम गोल्ड  1 लीटर   55  57
एफसीएम गोल्ड   500 एमएल 28 29
एफसीएम गोल्ड     1 लीटर     45   47
पराग टोंड मिल्क  500 एमएल 23 24
एफसीएम गोल्ड   5 लीटर 270  280 
पराग टोंड मिल्क  5 लीटर  220   230
पराग टोंड मिल्क 170 एमएल  10 10
पराग टोंड मिल्क 180 एमएल   10 10
पराग टोंड मिल्क  105 एमएल  05  06
पराग जनता मिल्क 500 एमएल 20   20
पराग स्टैंडर्ड मिल्क   500 एमएल   25 26

अमूल और मदर डेयरी ने भी किया था इजाफा

इसके पहले मदर डेयरी और अमूल ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिए थे. दिल्ली-NCR में रहने वालों लोगों के लिए मदर डेयरी ने 11 जुलाई से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये इजाफा करने का ऐलान किया था. जबकि अमूल ने 1 जुलाई से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद देशभर में अमूल दूध 2 रुपए महंगा हो गया. 

दूध से जुड़े उत्पाद महंगे होंगे

गुजरात दुग्ध सहकारी विपणन लिमिटेड (GCMMF) अमूल के MD डॉ. आर एस सोढ़ी ने बताया कि इनपुट और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया. दूध की कीमतों बढ़ने के बाद अब दूसरे डेयरी प्रोडक्‍ट्स की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल सकती है. पनीर, मक्‍खन, घी, छाछ, लस्‍सी, आइसक्रीम के दाम में भी इजाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Mastercard पर RBI की बड़ी कार्रवाई, Debit ,Credit कार्ड जारी करने पर लगाई रोक

LIVE TV

Trending news