अडानी की इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, आठ गुना हुआ प्रॉफिट; शेयर में भी जबरदस्त तेजी
Adani Enterprises Share Price: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बयान में कहा, ‘अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने लॉजिस्टिक, ऊर्जा बदलाव और अन्य संबंधित क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है जो देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं.
Adani Enterprises Q2 Result: अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर में खत्म दूसरी तिमाही में आठ गुना होकर 1,741 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई. एक साल पहले साल 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 228 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. अडानी एंटरप्राइजेज की टैक्स पूर्व आमदनी 46 प्रतिशत बढ़कर 4,354 करोड़ रुपये रही. जबकि आमदनी 15 प्रतिशत बढ़कर 23,196 करोड़ रुपये रही. कंपनी का कोयला को छोड़कर अन्य सभी मुख्य कारोबार में लाभ और कारोबार दोनों बढ़े हैं.
टैक्स-पूर्व लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1121 करोड़ रुपये रहा
सौर मॉड्यूल और पवन चक्की विनिर्माण जैसे कारोबार से जुड़ी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड का टैक्स-पूर्व लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,121 करोड़ रुपये रहा, जबकि एयरपोर्ट बिजनेस में यह 31 प्रतिशत बढ़कर 744 करोड़ रुपये रहा. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बयान में कहा, ‘अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने लॉजिस्टिक, ऊर्जा बदलाव और अन्य संबंधित क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है जो देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं. छमाही आधार पर रिकॉर्ड प्रदर्शन की अगुवाई अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने क्षमता वृद्धि और परिसंपत्ति उपयोग के जरिये की है.
कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई
दूसरी तरफ कंपनी पर लोन सितंबर तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 63,855 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 को खत्म तिमाही में 50,124 करोड़ रुपये था. अडानी एंटरप्राइजेज का रिजल्ट आने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई और यह करीब डेढ़ प्रतिशत की तेजी के साथ 2841 रुपये पर बंद हुआ. शेयर मंगलवार को इंट्रा डे के दौरान 2734 रुपये तक नीचे गया. इस दौरान इसने 2862 का हाई भी टच किया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 2,142 रुपये और हाई लेवल 3,743 रुपये है.
अडानी पोर्ट्स का लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 2414 करोड़
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 2,413.54 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का फायदा बढ़ा है. कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,762 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. अडानी पोर्ट्स की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,372.37 करोड़ रुपये रही, यह एक साल पहले इसी तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये थी.