Best SIP to Invest money: मशहूर वेब सीरीज का एक डायलॉग है कि 'रिस्क है तो इश्क है'. निवेशकों के लिए यह सिर्फ लाइन नहीं है बल्कि वो इसे सुनकर अपना अगला स्टेप तय करते हैं. निवेश विशेषज्ञ (Investment Specialist) म्यूचुअल फंड निवेशकों को हमेशा स्मॉल-कैप फंडों में निवेश करने की सलाह देते हैं, अगर वो लॉन्ग टर्म में रिटर्न की सोच रहे हैं तो. उनका मानना ​​है कि लॉन्ग टर्म में स्मॉल-कैप फंड्स में मीडियम और स्मॉल टर्म प्लान्स की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां करें इंवेस्ट


इसका सबसे सही उदाहरण क्वांट स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान (Quant Small Cap Fund - Direct Plan) है. पिछले 7 सालों में, इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड योजना के जरिए निवेशकों के 10,000 रुपये महीने की SIP के बदले में 17.52 लाख का रिटर्न मिला है. बता दें कि यह स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड 7 जनवरी 2013 को स्थापित किया गया था और इसने अपनी स्थापना के बाद से इस 229% बेहतर रिटर्न दिया है जबकि इस अवधि में इसने लगभग 13.50 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है.


यह भी पढ़ें: इस्तीफा देने को तैयार CM उद्धव ठाकरे, लेकिन शिवसेना विधायकों के सामने रख दी ये बड़ी शर्त


मिला जबरदस्त रिटर्न


पिछले एक साल में इस म्यूचुअल फंड ने जीरो रिटर्न दिया है जबकि पिछले दो सालों में इसने 65.60% से ज्यादा सालाना रिटर्न और करीब 175% का निरपेक्ष रिटर्न (Absolute Return) दिया है. पिछले 3 सालों में इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड ने करीब 35% सालाना रिटर्न दिया है जबकि इस अवधि में करीब 146.50% का रिटर्न दिया है. 


10 हजार के इंवेस्ट पर इतना रिटर्न


अगर किसी इंवेस्टर ने 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड प्लान में 10,000 रुपये हर महीने की SIP शुरू की होती, तो यह आज उसके पैसे बढ़कर 6.44 लाख हो जाते. लेकिन अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले क्वांट स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान में 10,000 रुपये मासिक SIP शुरू की होती, तो यह आज 11.71 लाख रुपये हो जाते. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 7 साल पहले इस स्मॉल-कैप प्लान में 10,000 रुपये मासिक SIP शुरू की होती, तो यह आज 17.52 लाख रुपये हो जाते.


(डिस्‍कलेमर : म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश जोख‍िम के अधीन है. किसी भी तरह के न‍िवेश से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.)


LIVE TV