जुलाई में नहीं बिका Boeing का एक भी 737 MAX विमान, 43 विमानों का ऑर्डर भी हुआ रद्द
विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग (Boeing) जुलाई में एक भी 737 मैक्स (737 Max) विमान की बिक्री नहीं कर सकी है.
वाशिंगटनः विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग (Boeing) जुलाई में एक भी 737 मैक्स (737 Max) विमान की बिक्री नहीं कर सकी है. बिक्री की तो छोड़ें ग्राहकों ने 737 मैक्स विमान के 43 विमानों के ऑर्डर भी रद्द कर दिए थे. इंडोनेशिया और इथोपिया की विमान दुर्घटनाओं में शामिल रहे कंपनी के मैक्स विमानों के उड़ने पर लगी रोक से उपजी चुनौतियों का सामना कंपनी को करना पड़ रहा है. इसके अलावा कोविड-19 महामारी के चलते पूरा बाजार त्रस्त है. इससे पहले जून में भी बोइंग के 60 विमानों का ऑर्डर रद्द होने की खबर आई थी. विमानों के ऑर्डर रद्द होने और महामारी के चलते विमानन कंपनियों की हालत पतली रहने की वजह से बोइंग इस साल अब तक कुल 800 विमानों के ऑर्डर का शुद्ध नुकसान झेल चुकी है.
पिछले हफ्ते अमेरिका के विमानन नियामक ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ ने मैक्स विमान के डिजाइन में बदलाव का विस्तृत ब्यौरा जारी किया. इस विमान के इस साल के अंत तक या 2021 की शुरुआत में सेवा में लौटने की उम्मीद है. गौरतलब है कि अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया और मार्च 2019 में इथोपिया की विमानन कंपनियों के विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. यह दोनों ही विमान बोइंग के 737 मैक्स 8 विमान थे. इन दुर्घटनाओं में क्रमश: 189 और 157 लोगों की जान गई थी. इसके बाद से कई देशों ने मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान को बड़ा झटका, सउदी अरब ने खत्म किया दशकों पुराना तेल का व्यापारिक संबंध
ये भी देखें--