Budget Session 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट भाषण में जन धन खातों से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब तक 47.8 करोड़ जन धन खाते खोले जा चुके हैं। बता दें यह योजना 2014 में शुरू की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतरलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जन धन योजना की घोषणा की थी और इसे 28 अगस्त, 2014 को ही लागू कर दिया गया था. 



देश में इतने एलपीजी कनेक्शन 
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि 9.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन और 102 करोड़ लोगों को 220 करोड़ कोविड टीके दिए जा चुके हैं.


सालाना 7 लाख आमदनी पर टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा.  उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं