Car Loan: कार लेना हर किसी का सपना होता है. लोग अपनी जिंदगी में एक बार तो जरूर कार खरीदना चाहते हैं. हालांकि कार खरीदना हर के बस की बात नहीं होती है. आमदनी कम होने के कारण लोग कार खरीदने से लिए एक मुश्त पैसा नहीं दे पाते इसलिए लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं और बैंक से लोन लेने के बाद कार खरीदते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुकाना पड़ता है ब्याज


हालांकि कार खरीदने के लिए लोन लेना फायदे का सौदा साबित नहीं होता है. लोन की हर महीने किस्त जमा करनी होती है जिसके कारण कॉस्ट और ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं जब तक लोन पूरा होता है तब कर लोन के ब्याज के रूप में एक्स्ट्रा पैसा भी चुका दिया जाता है. जिसके कारण कार महंगी पड़ जाती है.


घटती जाती है कार की कीमत


आमतौर पर कार लोन तीन से पांच साल का होता है. हालांकि कुछ बैंकों की ओर से सात साल तक का कार लोन भी ऑफर किया जाता है. वहीं जितना लंबा कार लोन होगा, उतनी लंबी ही ईएमआई बनेगी और उतना ही ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा. वहीं कार एक ऐसा उत्पाद है जिसकी रकम हर साल घटती जाती है. इस कारण लंबे समय के लिए लोन लेना फायदे की बात नहीं होती है.


आइए जानते हैं कि अगर 1 लाख रुपये का कार लोन 5 साल के लिए लिया जाए तो कौनसे बैंक में आपको प्रति महीने की कितनी EMI चुकानी होगी.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर (%): 7.25-8.15
EMI (रुपये): 1992-2035
प्रोसेसिंग फीस: NIL


आईसीआईसीआई बैंक
ब्याज दर (%): 7.35-8.50
EMI (रुपये): 1997-2052
प्रोसेसिंग फीस: 5500 से 8500 रुपये


कैनरा बैंक
ब्याज दर (%): 7.40-10.30
EMI (रुपये): 1999-2139
प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट की 0.25% (मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 5000 रुपये)


पंजाब नेशनल बैंक
ब्याज दर (%): 7.65-9.25
EMI (रुपये): 2011-2088
प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट की 0.25% (मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 5000 रुपये)


एक्सिस बैंक
ब्याज दर (%): 7.85-14.50
EMI (रुपये): 2020- 2352
प्रोसेसिंग फीस: 3500-5500 रुपये


बैंक ऑफ बड़ौदा
ब्याज दर (%): 7.95-11.20
EMI (रुपये): 2025-2184
प्रोसेसिंग फीस: 1500 रुपये


एचडीएफसी बैंक
ब्याज दर (%): 7.95-8.30
EMI (रुपये): 2025-2042
प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट की 0.5% (मिनिमम 3500 रुपये और मैक्सिमम 8000 रुपये)


यह भी पढ़ें: Tax Saving Schemes: अप्रेजल के बाद तुरंत कर लें ये काम, टैक्स बचाने में मिलेगी मदद