मुंबई: Mumbai CNG PNG Costly: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बाद अब मुंबई के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. आज से मुंबई में CNG और PNG यानी घरेलू पाइपलाइन गैस के दाम भी बढ़ गए हैं. आपको बता दें कि इसी महीने तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम भी 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे.



मुंबई में महंगी हुई CNG, PNG


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) ने मुंबई में CNG और PNG के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. CNG के दाम 2.58 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं, अब इसकी नई कीमत 51.98 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि पहले इसकी कीमत 49.40 रुपये प्रति किलोग्राम थी. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो चुकी हैं.  जबकि PNG की कीमतों में 55 पैसे प्रति SCM की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू पाइपलाइन गैस में स्लैब 1 के लिए 30.40 रुपए प्रति यूनिट और स्लैब 2 के लिए 36 रुपए प्रति यूनिट रेट होगा. बढ़ी हुई सभी दरों में टैक्स शामिल है.


ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! 15 जुलाई को फिर शुरू होगी Revolt RV400 की बुकिंग, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई


महानगर गैस लिमिटेड का दावा


PNG, CNG के दाम बढ़ाने के बाद महानगर गैस लिमिटेड की ओर से कहा गया है कि पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस के मुकाबले CNG सस्ती है. पेट्रोल डीजल के मुकाबले CNG 67 परसेंट और 47 परसेंट सस्ती है, जबकि MGL की CNG पर घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के मुकाबले 35 परसेंट की आकर्षक बचत होती है. इसमें आपको सुविधा, सुरक्षा और भरोसे के साथ साथ ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.


पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा हो सकता है


महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों में इजाफा के पीछे ट्रांसपोर्टेशन की बढ़ी लागत और दूसरे खर्चों को बताया है. आपको बता दें कि मुंबई में ज्यादातर ऑटो रिक्शावाले और काली पीली टैक्सी वाले CNG ईंधन का ही इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा BEST की कई बसें ओर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां CNG ईंधन का ही इस्तेमाल करती हैं, ऐसे में आगे पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी महंगा होने की आशंका है.


आपको बता दें कि 8 जुलाई को दिल्ली में भी CNG, PNG की कीमतों में इजाफा हुआ था. दिल्ली में CNG के दाम 90 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे. PNG की कीमतों में भी इजाफा किया गया था. दिल्ली में घरेलू PNG के दाम 28.41/SCM से बढ़ाकर 29.66/SCM रुपये कर दिए गए थे. दिल्ली से सटे इलाकों नोएडा, गाजियाबाद में भी कीमतें बढ़ाई गईं थी.


 


ये भी पढ़ें- बॉस हो तो ऐसा! काम से खुश होकर रेस्टोरेंट मालिक ने कर्मचारियों को भेजा Las Vegas ट्रिप पर, सोशल मीडिया में मची धूम


LIVE TV