बॉस हो तो ऐसा! काम से खुश होकर रेस्टोरेंट मालिक ने कर्मचारियों को भेजा Las Vegas ट्रिप पर, सोशल मीडिया में मची धूम
Advertisement
trendingNow1941262

बॉस हो तो ऐसा! काम से खुश होकर रेस्टोरेंट मालिक ने कर्मचारियों को भेजा Las Vegas ट्रिप पर, सोशल मीडिया में मची धूम

Las Vegas: ये खबर पढ़ने के बाद आपको शायद थोड़ी जलन हो, क्योंकि आपका बॉस शायद ही आपको कभी लास वेगस की छुट्टियों पर भेजेगा. लेकिन एक रेस्टोरें के मालिल ने ऐसा किया है. 

‘Ramen House’ के कर्मचारी एयरपोर्ट पर

Las Vegas: कोरोना महामारी की वजह से जब रेस्टोरेंट्स, व्यापार सबकुछ ठप था, लोगों ने अपनी नौकरियां खोईं तो कइयों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया. इन्हीं लोगों ने लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद ग्राहकों के लिए दिन रात एक करके काम भी किया.  कहने की जरूरत नहीं कि महामारी ने हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाला है, और अब सभी को आगे बढ़ने के लिए एक ब्रेक की जरूरत है. लुइसविले के एक रेस्टोरेंट मालिक ने भी ऐसा ही सोचा और अपने कर्मचारियों को  Las Vegas की ट्रिप करवाई. 

  1. रेस्टोरेंट मालिक ने अपने कर्मचारियों को  Las Vegas भेजा
  2. काम से खुश होकर ट्रिप पर भेजा
  3. हफ्ते भर तक रेस्टोरेंट को बंद रखा 

मेहनत का इनाम, कर्मचारी गए लास वेगस 

जापान के एक रेस्टोरेंट ‘Ramen House’ जो कि Kentucky के Louisville में स्थित है, इसके मालिक ने अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है. रेस्टोरेंट ने एक फोटो फेसबुक पर शेयर की है. जिसमें उनकी टीम एयरपोर्ट पर बैठी है.  Ramen House के मालिक जोनाथन हैम ने हफ्ते भर के लिए रेस्टोरेंट को बंद किया और अपने कर्मचारियों को ब्रेक पर लास वेगस लेकर गए. 

ये भी पढ़ें- Driving License के लिए टेस्ट का झंझट खत्म! इस एक सर्टिफिकेट पर बना जाएगा DL, सरकार ने बदले नियम

हफ्ते भर के लिए रेस्टोरेंट बंद किया

फेसबुक पर पोस्ट की गई फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि सॉरी हम इस हफ्ते बंद हैं. हमारे कर्मचारियों ने बेहद मुश्किल समय में बहुत मेहनत और लगन के साथ किया है, उनके लिए एक ब्रेक तो बनता है, इसलिए हमने तय किया है कि उन्हें वेगस लेकर जाएं. हम अगले हफ्ते सामान्य बिजनेस घंटों में वापस से काम शुरू करेंगे

रेस्टोरेंट मालिक हैम का कहना है कि मुझे लगता है कि लोग किसी भी बिजनेस का सबसे जरूरी रिसोर्स होते हैं, खासतौर पर एक रेस्टोरेंट के लिए. इसलिए मैं ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों में निवेश करने की कोशिश करता हूं.

जो ट्रिप पर नहीं गए उन्हें बोनस मिला

रेस्टोरेंट मालिक जोनाथन ने बताया कि करीब एक दर्जन कर्मचारियों को ट्रिप पर भेजा गया. उन्होंने कर्मचारियों के प्लेन टिकट और रहने की व्यवस्था की. जो कर्मचारी इस ट्रिप पर नहीं जा पाए उनके लिए बोनस का ऐलान किया गया. 
 
ये फोटो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रही है, लोग रेस्टोरेंट मालिक के इस कदम की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे आपके रेस्टोरेंट का खाना बहुत पसंद है, लेकिन ये तो गजब बात है. आपने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए जो किया उसके लिए धन्यवाद. दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने आपके यहां कभी कुछ खाया नहीं, लेकिन मुझे ऐसा बिजनेस पसंद है जो अपने कर्मचारियों की वैल्यू करता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है. कई लोगों ने लिखा कि दूसरे बिजनेसेज को भी इससे सीख लेनी चाहिए और अपने मेहनती कर्मचारियों को इनाम देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबरी! जुलाई में 3 परसेंट बढ़ जाएगा DA

LIVE TV

Trending news