दिल्ली: कोरोना काल की वजह से कार्मिक मंत्रालय ने कर्मचारियों के लिए जो बदलाव किए थे, अब वो पहले की तरह बहाल होते जा रहे हैं. इसी सिलिसिले में कार्मिक मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी किया है कि अब सभी कार्य दिवस में कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहना होगा. नए आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.


नए आदेश में क्या है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार के सभी विभागों के लिए नए आदेश के मुताबिक‘सभी स्तर के सरकारी कर्मचारियों को सभी कार्य दिवसों में कार्यालय में उपस्थित होना है और किसी भी श्रेणी के कर्मचारी को कोई छूट नहीं होगी. अगले आदेश तक बायोमेट्रिक उपस्थिति निलंबित रखी जाएगी. अधिकारी और कर्मचारी जो कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में रहते हैं, वे घर से काम करेंगे और हर समय टेलीफोन और संचार के इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से जुड़े रहेंगे. आदेश में ये भी कहा गया है कि जब तक संभव हो सभी बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही पूरी की जाएं और मेहमानों (Visitors) साथ व्यक्तिगत बैठकों से जब तक कि सार्वजनिक हित में पूरी तरह से आवश्यक न हो, तब तक बचा जाए हालांकि विभागीय कैंटीन खोलने पर लगी रोक हटा दी गई है.


खत्म हो गया Work from Home का दौर


कोरोना की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों को घर से काम करने की आजादी दी गई थी.  पिछले साल मई के महीने में उप सचिव के स्तर से नीचे के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके अलावा कोरोना वायरस को रोकने के अलग-अलग कार्यालय समय भी लागू किया था. कुल मिलाकर ये व्यवस्था बनाई गई थी कि आधे कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाता था और आधे कर्मचारियों को Work from Home करना होता था. अब नए आदेश के मुताबिक सभी कर्मचारियों को हर कार्य दिवस में ऑफिस आना ही होगा.


संवेदनशील इलाकों में रहने वालों को छूट


आदेश के मुताबिक जिन इलाकों में कोरोना के सक्रिय मामले हैं और अभी तक वैक्सीन भी उन लोगों को नहीं लगी है. ऐसे इलाकों में रहने वालों को घर से काम करने की छूट मिलती रहेगी. ये छूट जब तक जारी रहेगी तब तक वो इलाके सामान्य न हो जाएं. कोरोना संक्रमित इलाकों से बाहर रहने वालों को ऑफिस बुलाने के लिए नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Ranchi: हफ्ते में 3 दिन प्रेमिका और 3 दिन पत्‍नी के साथ रहने पर बनी थी सहमति, अब इस कारण पुलिस पड़ी पीछे 


कोरोना के मौजूदा आंकड़े


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 1.5 लाख से नीचे हैं जबकि दिल्ली में ये आंकड़ा घटकर 1,041 तक पहुंच गया है. वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में भी काफी कमी आई है. कोरोना के कहर में कमी की वजह से ही केंद्रीय कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं. 


VIDEO