नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) लॉकडाउन के बाद जब खुलेंगे तब आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल दिल्ली मेट्रो को दोबारा चालू नहीं किया गया है. लेकिन DMRC ऑपरेशन शुरू करने से पहले कई अहम तैयारियों में जुटा है. इस बीच खबर है कि दिल्ली मेट्रो बहुत जल्द स्मार्ट कार्ड की सुविधा बंद कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट्रो स्मार्ट कार्ड हो सकते हैं बंद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो बहुत जल्द स्मार्ट कार्ड (Smart Card) सेवा खत्म कर सकती है. आने वाले समय में आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड ही मेट्रो में सफर करने के लिए इस्तेमाल हो पाएगा. इसके लिए DMRC ने केंद्र सरकार की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) योजना पर काम शुरू कर दिया है. किराया भुगतान की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर लगे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट को अपग्रेड किया जाएगा. 


जानकारों का कहना है कि सुविधा शुरू होने के बाद मेट्रो यात्रियों को स्मार्ट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने बैंक के डेबिट/ क्रेडिट कार्ड को एएफसी गेट पर पंच करके एंट्री -एग्जिट कर सकेंगे. डीएमआरसी ने एएफसी गेट के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक से डेढ़ साल के बीच ये सेवा शुरू हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें: डेबिट कार्ड भूल गए तो भी ATM से निकाल सकते हैं कैश, जानिए बेहद आसान तरीका


एयरपोर्ट लाइन से शुरू होगा ट्रायल
जानकारों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो सबसे पहले डेबिट/ क्रेडिट कार्ड से किराया वसूलने की योजना एयरपोर्ट लाइन से शुरू कर सकती है. एक बार पायलट प्रोजेक्ट एयरपोर्ट लाइन पर सफल रही तो मेट्रो की सभी लाइनों में ये सेवा बहाल कर दी जाएगी.