Electricity Bill Check: बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. क्या आपका भी इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन कट होने वाला है. ऊर्जा मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आज रात 9 बजे से पहले सभी को अपने बिल को अपडेट करना होगा वरना आपका कनेक्शन कट जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल मैसेज का हुआ फैक्ट चेक
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में पता लगाया है कि क्या सच में सभी लोगों का बिजली कनेक्शन कट होने वाला है. पीआईबी की तरफ से फैक्ट चेक किया गया है.


ऊर्जा मंत्रालय ने नहीं जारी किया कोई नोटिस
पीआईबी ने बताया है कि ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से इस तरह का कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है. ऊर्जा मंत्रालय के नाम पर फेक नोटिस भेजा जा रहा है, जिसके जरिए उपभोक्ताओं से उनकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही है तो आप किसी के साथ भी अपनी डिटेल्स शेयर न करें.


पीआईबी ने स्कैम घोषित किया
पीआईबी ने बताया है कि इस तरह के फेक मैसेज को किसी के साथ भी शेयर न किया जाए और मंत्रालय की ओर से किसी की भी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगी जाती हैं. पीआईबी ने इस नोटिस को स्कैम घोषित कर दिया है. 


मोबाइल नंबर को न करें डायल
आपको बता दें अगर उपभोक्ता अपने बिजली के कनेक्शन (Electricity Connection) को जारी रखना चाहते हैं तो इस नंबर पर कॉल करके अपना बिल अपडेट करा सकते हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई नोटिस आया है तो सतर्क हो जाएं. ऊर्जा मंत्रालय के नाम पर फेक नोटिस के जरिए लोगों से उनकी डिटेल्स मांगी जा रही है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं