Trending Photos
अमेजन भारत में अपने प्राइम सदस्यता नियमों में बदलाव कर रहा है. अब एक ही अकाउंट से एक साथ सिर्फ दो टीवी पर प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा. जनवरी 2025 से, प्राइम सदस्य पांच डिवाइस तक प्राइम वीडियो एक्सेस कर पाएंगे, लेकिन सिर्फ दो टीवी पर ही एक साथ देख पाएंगे. अमेजन ने मेंबर्स को मेल कर जानकारी दी है. आइए जानते हैं डिटेल में...
2 टीवी पर ही चलेगा अमेजन प्राइम
अगर कोई यूजर दो से ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो देखता है, तो उसे तीसरे टीवी के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यह बदलाव जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा. अमेजन की हेल्प पेज पर यह जानकारी दी गई है. अभी प्राइम सदस्य पांच डिवाइस तक प्राइम वीडियो देख सकते हैं, बिना किसी डिवाइस के प्रकार पर प्रतिबंध के. यूजर्स प्राइम वीडियो सेटिंग पेज पर अपने रजिस्टर्ड डिवाइस को मैनेज कर सकते हैं.
मेल पर आया ये मैसेज
आपके प्राइम मेंबरशिप के हिस्से के रूप में, आप और आपके परिवार के सदस्य पांच डिवाइस तक प्राइम वीडियो का आनंद ले सकते हैं. जनवरी 2025 से, हम भारत में अपने उपयोग नियमों को अपडेट कर रहे हैं जिसमें पांच डिवाइस के हिस्से के रूप में दो टीवी तक शामिल होंगे. आप अपने सेटिंग पेज पर अपने डिवाइस को मैनेज कर सकते हैं या अधिक डिवाइस पर प्राइम वीडियो देखने के लिए एक और प्राइम सदस्यता खरीद सकते हैं.
Prime subscription price
अमेज़ॅन प्राइम मेंबरशिप के लिए आप महीने, तिमाही या साल भर का प्लान चुन सकते हैं. महीने का प्लान 299 रुपये, तिमाही का 599 रुपये और सालाना 1499 रुपये का है. इसके अलावा, आप प्राइम लाइट या प्राइम शॉपिंग एडिशन भी चुन सकते हैं. प्राइम वीडियो मेंबरशिप के साथ आप बिना किसी विज्ञापन के वीडियो देख सकते हैं और एक साथ पांच डिवाइस (जिसमें दो टीवी भी शामिल हैं) पर स्ट्रीम कर सकते हैं.