नई दिल्ली: EPF Interest Rate Cut: इस साल एक और झटका झेलने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि वित्त वर्ष 20-21 में एम्पलॉयीज प्रॉविडेंट फंड (Employees’ Provident Fund-EPF) के ब्याज में एक बार फिर कमी होने वाली है. अगर ऐसा हुआ तो करोड़ों सैलरीड क्लास के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा. अबतक EPF सब्सक्राइब जो पिछले साल तक ब्याज नहीं मिलने को लेकर परेशान थे, अब उन पर दोहरी मार पड़ने वाली है. 


EPF पर मिलने वाला ब्याज घटेगा!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संकटकाल में लोगों ने काफी बड़ी संख्या में EPF निकासी की है, इस दौरान अंशदान में भी कमी आई है. जिसके चलते Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) दरों में कटौती का फैसला कर सकता है. नई दरों पर फैसला करने के लिए 4 मार्च को EPFO सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक होगी. ऐसे माहौल में दरों में कटौती तय मानी जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 16 February 2021: सोना खरीदने का 'गोल्डन चांस' 8800 रुपये मिल रहा है सस्ता!


4 मार्च को होगा ब्याज दरों पर फैसला 


वित्त वर्ष 2020 में EPFO की कमाई पर बुरा असर पड़ा है. PTI से बात करते हुए EPFO के ट्रस्टी के ई रघुनाथन ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि 4 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्र्स्टीज की बैठक श्रीनगर में होगी, उन्हें एजेंडा पेपर्स भी जल्द भेजा जाएगा. उनको मिली ई-मेल में ब्याज दरों को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. 


EPF पर 7 साल में सबसे कम ब्याज 


वित्त वर्ष 2020 में EPF पर 8.5 परसेंट का ब्याज मिला, जो कि 7 सालों में सबसे कम ब्याज है. इसके पहले वित्त वर्ष 2013 में EPF पर ब्याज दरें 8.5 परसेंट थीं. पिछले साल मार्च में EPFO ने ब्याज को रिवाइज किया था. इसके पहले वित्त वर्ष 2019 में EPF पर 8.65 परसेंट ब्याज मिलता था. EPFO ने वित्त वर्ष 2018 में 8.55 परसेंट ब्याज दिया था, जो कि इसके पहले वित्त वर्ष 2016 में ये 8.8 परसेंट था. इसके पहले वित्त वर्ष 2014 में ये 8.75 परसेंट था. 


आपको बता दें कि देश भर में EPF के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. वित्त वर्ष 2020 में भी इन करोड़ों लोगों को KYC में हुई गड़बड़ी की वजह से ब्याज मिलने में देरी हुई थी. उसके बाद अब अगर ब्याज दरों में कटौती होती है तो ये बहुत बड़ा झटका होगा. 


ये भी पढ़ें- कहीं आपका FASTag नकली तो नहीं? NHAI ने जारी की चेतावनी, अटक जाएंगे टोल पर


LIVE TV