नई दिल्ली: सोशल साइट फेसबुक ने भारत के एक कंपनी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कंपनी के आरोप है कि मुंबई स्थित इस कंपनी ने Facebook के नाम का इस्तेमाल किया है जो धोखाधड़ी से जुड़ा मामला लगता है. कंपनी पर 12 ऐसे डोमेन नेम इस्तेमाल करने का आरोप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुंबई की एक कंपनी के खिलाफ वर्जिनिया के एक कोर्ट में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुंबई की कंपनी कोम्पसिस डोमेन सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड ने फेसबुक के नाम से मिलते जुलते 12 डोमेन तैयार कर दिए हैं. शिकायत में कहा गया है कि ये भारतीय कंपनी Facebook के नाम पर धोखाधड़ी और धांधली कर सकती है. 

मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि इस भारतीय कंपनी ने फेसबुक से मिलते जुलते नाम से डोमेन नेम रजिस्टर करवाएं हैं. इनमें facebook-verify-inc.com, instagramhjack.com और videocall-whatsapp.com जैसी साइटें हैं. इनको देखकर लगता है कि ये साइटें लोगों से धांधली या फ्रॉड करने के लिए ही तैयार किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- कोविड-19: देश जूझ रहा आर्थिक नरमी से, PNB ने टॉप मैनेजमेंट के लिए खरीदीं महंगी कारें


बताते चलें कि फेसबुक इंटरनेट में अपने नाम से जुड़े तमाम साइटों और डोमेन की जांच करता रहता है. इसी साल मार्च में कंपनी ने एरीजोना की एक कंपनी के खिलाफ भी मुकदमा किया था. इस लोकल कंपनी ने भी फेसबुक से मिलती जुलती साइट तैयार की थी. (IANS Input)


ये भी देखें-