firstcry share price:  फर्स्टक्राई की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हो गई है. मल्टी-चैनल रिटेल प्लेटफॉर्म ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड की कंपनी फर्स्टक्राई ने मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की. फर्स्टक्राई के शेयर 40 फीसदी प्रीमियम के साथ एनएसई पर  651 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि उसके प्राइस बैंड 465.00 प्रति शेयर से अधिक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में जोरदार एंट्री  


 फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर अपने प्राइस बैंड मूल्य 465 रुपये से 40 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ. बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 34.40 प्रतिशत चढ़कर 625 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 52 प्रतिशत बढ़कर 707.05 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर इसने 40 प्रतिशत उछाल के साथ 651 रुपये पर कारोबार शुरू किया. 


कंपनी का कितना है वैल्यूएशन


कंपनी का बाजार मूल्यांकन 34,741.21 करोड़ रुपये रहा. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को भी 12.22 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 4,194 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-465 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी निर्गम से हासिल शुद्ध आय का इस्तेमाल 'बेबीहग' ब्रांड के तहत स्टोर खोलने, अनुषंगी कंपनियों में निवेश, विदेश में विस्तार और बिक्री एवं विपणन पहलों के लिए करेगी.  इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए रखा जाएगा.