Credit Card Offer: क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों का काम काफी आसान हो सकता है. क्रेडिट कार्ड लोगों को ये सुविधा देता है कि कार्ड होल्डर किसी भी सामान का पहले पेमेंट कर दे और बाद में क्रेडिट कार्ड के बिल (Credit Card Bill) का पेमेंट कर उसे चुका दे. वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को काफी फायदे भी दिए जाते हैं. इन्हीं फायदों में से एक फायदा ये भी है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप ईंधन डलवाते हैं तो भुगतान के समय में आपको फायदा हो सकता है. इससे आप क्रेडिट से भुगतान करने वाली राशि में छूट हासिल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Fuel Surcharge Waiver


दरअसल, अधिकांश क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से क्रेडिट कार्ड में Fuel Surcharge Waiver का बेनेफिट भी दिया जाता है. इस लाभ को जानने के लिए आपको ये जानना होगा कि Fuel Surcharge Waiver में Surcharge का क्या मतलब होता है. बता दें कि Surcharge ईंधन लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए लगाया जाने वाला लेनदेन शुल्क है.


अतिरिक्त शुल्क का भुगतान


उदाहरण के लिए अगर आपने 1000 रुपये के ईंधन की खरीदारी की तो आपको 28 रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. इसमें से 25 रुपये Surcharge होगा और बाकी का सर्विस टैक्स होगा. ऐसे में जो क्रेडिट कार्ड आपको Fuel Surcharge Waiver का ऑफर दे रहे हैं उन क्रेडिट कार्ड की मदद से Surcharge पर छूट हासिल की जा सकती है.


ये हैं वो क्रेडिट कार्ड जिन पर मिल सकता है Fuel Surcharge Waiver


- ICICI Bank HPCL Coral Credit Card
- BPCL SBI Credit card
- HDFC All Miles Credit Card
- Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card


ध्यान रखें ये बात


बता दें कि फ्यूल सरचार्ज में छूट का मतलब यह नहीं है कि आप अपने फ्यूल की खरीद पर कम भुगतान करेंगे. बल्कि यह क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए लेनदेन शुल्क की राशि में कमी लाता है. वहीं बैंक के जरिए निर्दिष्ट राशि से अधिक Surcharge की छूट नहीं मिलेगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर