Bloomberg Billionaires Index: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. क‍िसी भी पार्टी को बहुमत नहीं म‍िला है. इसका असर मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार पर देखा गया. चार साल में बाजार की सबसे बड़ी ग‍िरावट के बीच न‍िवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. पीएसयू और बैंक‍िंग स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखी गई. र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर भी ग‍िरकर 3000 रुपये से नीचे आ गया. अडानी ग्रुप के स्‍टॉक्‍स 20 प्रत‍िशत तक टूट गए. इससे अंबानी-अडानी की संपत्‍त‍ि गिरने के साथ ही न‍िवेशकों को भी नुकसान हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक द‍िन पहले 11 अरब डॉलर का फायदा हुआ था


मुकेश अंबानी को चुनावी नतीजों वाले एक ही द‍िन में 8.99 अरब डॉलर (75079 करोड़) का तो अडानी को 24.9 अरब डॉलर (करीब 207941 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. एक द‍िन पहले ही एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों से उत्‍साह‍ित बाजार में 2500 अंक की तेजी देखी गई थी. इस तेजी के साथ अडानी ग्रुप को सोमवार को 11 अरब डॉलर का फायदा हुआ था. बाजार में आ रही तेजी से गौतम अडानी का रुत‍बा भी बढ़ा था और वह दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए थे.


अडानी की संपत्‍त‍ि और रुतबे पर असर
लेक‍िन मंगलवार को बाजार में आई बड़ी ग‍िरावट का असर अडानी की संपत्‍त‍ि के साथ उनके रुतबे पर भी देखा गया. गौतम अडानी ब्‍लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स के अरबपत‍ियों की सूची में 11वें पायदान से ग‍िरकर 15वें नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्‍त‍ि घटकर 97.5 अरब डॉलर रह गई है. अडानी के नीचे आने का फायदा अंबानी को म‍िला है और वह अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में 12वें पायदान से चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांक‍ि उनकी संपत्‍त‍ि में भी ग‍िरावट आई है.


अडानी ग्रुप के शेयर धराशायी
अडानी की दौलत और रुतबा घटने का कारण उनकी कंपन‍ियों के शेयर में आई बड़ी ग‍िरावट है. अडानी ग्रीन एनर्जी मंगलवार को 20 प्रत‍िशत टूट गया, जबक‍ि अडानी पावर 17.55 प्रत‍िशत टूट गया. इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज 19.07 प्रत‍िशत, अडानी पोर्ट 21.40 प्रत‍िशत और अडानी टोटल गैस 18.53 प्रत‍िशत नीचे आया. अडानी विल्मर के शेयर में सबसे कम 10 प्रत‍िशत की ग‍िरावट आई है. अडानी ग्रुप के शेयर अडानी एनर्जी सॉल्यूशन, एसीसी, एनडीटीवी और अंबुजा सीमेंट में भी तेज ग‍िरावट आई. इन सबमें में गिरावट से अडानी को 24.9 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.



अंबानी का रुतबा बढ़ा, अडानी से छीना ताज
अंबानी ने शेयर बाजार में आई सुनामी के बीच भले ही दौलत गंवा दी है. लेक‍िन उनका रुतबा पहले के मुकाबले बढ़ गया है. सोमवार को आई तेजी में वह 12वें नंबर पर थे. लेक‍िन अब मंगलवार को आई ग‍िरावट में अंबानी एक पायदान उछलकर 11वें नंबर पर पहुंच गए. अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 7.53% की ग‍िरावट के साथ 2793.60 रुपये पर बंद हुआ. दूसरी तरफ ज‍ियो फाइनेंश‍ियल सर्व‍िसेज 6.54% टूटकर 332.80 रुपये पर आ गया है. उन्‍होंने अडानी से फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्‍स का ताज छीन लिया है.