Gold-Silver Rate: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच शेयर बाजार में भारी कोहराम मचा है. शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट का असर  सोने-चांदी की कीमत पर भी दिखा. लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजों ने रिकॉर्ड तेजी की ओर बढ़ रहे सोने-चांदी की कीमत पर तेजी से भागने लगा. दरअसल शेयर बाजार में मचे कोहराम के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को चुना. जिसका असर उसकी कीमत पर देखने को मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मंगलवार 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में आज सोने की कीमत करीब 500 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है . सोना आज 72,200 रुपये के ऊपर बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आ गई. चांदी आज 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बनी हुई है.   MCX यानी वायदा बाजार में मंगलवार को 5 जून को डिलीवरी वाला सोना 549 रुपये की तेजी के साथ 72,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  वहीं एमसीएक्स पर 5 जुलाई को डिलीवरी वाली चांदी  121 रुपये  की बढ़त के साथ 92,154 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. 


दिल्ली में 24 कैरेट वाला सोना जहां 72550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा तो वहीं 22 कैरेट के सोने की कीमत 66240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  वहीं मुंबई में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 72100 रुपये पॅति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं 22 कैरेट वाला सोना 66090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  


 इंडिया बुलिन एंड ज्वैलर्स एसोसिएसन की वेबसाइट के मुताबिक ( ibjarates.com) के मुताबिक सोमवार, 3 जून को सोने-चांदी की कीमत में बदलाव कुछ इस तरह से हैं.  


999 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 71776 रुपये प्रति 10 ग्राम
995 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 71489 रुपये प्रति 10 ग्राम
916 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 65747 रुपये प्रति 10 ग्राम
750 फीसदी शुद्धता वाल सोने की कीमत 53832 रुपये प्रति 10 ग्राम
585 रुपये  शुद्धता वाले सोने की कीमत 41989 रुपये प्रति 10 ग्राम 
चांदी की कीमत 90217 रुपये प्रति किलोग्राम.