Gold Price Today Update: दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) पर सोने-चांदी की बढ़ती मांग के बावजूद सोने की कीमत में लगातार कमी दिख रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार और घरेलु बाजार में 20 अक्‍टूबर को सोने  और चांदी के रेट में बदलाव हुआ है. दरअसल, 19 अक्टूबर को हुई जबरदस्त गिरावट का असर आज घरेलु बाजार में दिख रहा है. ग्लोबल मार्केट में आज सोने का हाजिर भाव डेढ़ फीसदी से ज्‍यादा फिसल गया है, जबकि चांदी का भाव भी 2.50 फीसदी गिर कर ट्रेड कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज भारतीय वायदा बाजार में मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.23 फीसदी गिर कर शुरू हुआ जबकि चांदी का भाव 0.69 फीसदी गिर गया. हालांकि खबर लिखने के समय सोना उछाल के साथ 50,230 पर ट्रेड कर रहा है.


जानिए आज क्या है सोने-चांदी का भाव?


गुरुवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:10 बजे 103 रुपये टूटकर 50,096 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 389 रुपये गिरकर 55,625 रुपये हो गया है. आज सुबह सोने का भाव 50,100 रुपये पर खुला था. लेकिन कारोबार के कुछ समय बाद इसमें थोड़ी मजबूती आई और इसका भाव 50,096 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की बात करें तो चांदी का भाव आज 55,614 रुपये पर खुला था. लेकिन थोड़े समय के बाद इसमें गिरावट आई और यह 55,625 रुपये पर ट्रेड करने लगी.


अंतरराष्‍ट्रीय बाजार जोरदार गिरावट


अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की. आज अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में जोरदार गिरावट आई है. ग्लोबल मार्केट में आज सोने का हाजिर भाव 1.60 फीसदी गिरकर 1,626.05 डॉलर प्रति औंस रह गया है, जबकि चांदी का हाजिर भाव गुरुवार को 2.52 फीसदी बढ़कर 18.3 डॉलर प्रति औंस हो गया है.


हाजिर बाजार में भी सुस्ती 


ग्लोबल मार्केट और वायदा बाजार कि तरह आज हाजिर बाजार में भी सुस्ती दिख रही है. राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को सोना 276 रुपये फिसल कर 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, मंगलवार को सोना 50,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी भी 487 रुपये घटकर 56,406 रुपये प्रति किलो रह गई.