Reliance Power: अनिल अंबानी के बुरे दिन खत्म होने लगे है. हर तरफ से अनिल अंबानी के लिए अच्छी खबरें आने लगी है. कंपनियां कर्जमुक्त होने लगी है. लोन का बोझ कम होने लगा है. कंपनियों की सुधरती हालत का असर शेयरों पर दिख रहा है. इतना ही नहीं अनिल अंबानी की कंपनी को नए ऑर्डर मिलने लगे हैं.
Trending Photos
Anil Ambani share Price: अनिल अंबानी के बुरे दिन खत्म होने लगे है. हर तरफ से अनिल अंबानी के लिए अच्छी खबरें आने लगी है. कंपनियां कर्जमुक्त होने लगी है. लोन का बोझ कम होने लगा है. कंपनियों की सुधरती हालत का असर शेयरों पर दिख रहा है. इतना ही नहीं अनिल अंबानी की कंपनी को नए ऑर्डर मिलने लगे हैं. अगर ये कहे कि कर्ज के भारी बोझ से दबे उद्योगपति अनिल अंबानी ने ऐसा कमाल कर दिया है कि सबकी बोलती बंद हो चुकी है.
अनिल अंबानी के हाथ लगा जैकपॉट, मिला 500 MW का ठेका, खबर आते ही शेयर हवा से करने लगे बात, ₹1 लाख को बना दिया ₹27 लाख
पावरहाउस बने अनिल अंबानी के शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर बीते कुछ हफ्तों से चर्चा में बनी हुई है. रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट में बने हुए हैं. रिलायंस पावर के शेयरों की मांग इतनी है कि खरीदने वालों की तो लाइन लगी है, लेकिन कोई बेचने को तैयार नहीं है. जो शेयर बुधवार को अपर सर्किट के साथ 32.98 रुपये पर बंद हुए, आज बाजार खुलने के साथ ही 34.62 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए. रईसी में एक 'डिलीवरी ब्वॉय' से पिछड़ गए मुकेश अंबानी, जानिए अब कितनी रह गई दौलत
अनिल अंबानी की कंपनी हुई कर्ज मुक्त
दरअसल रिलायंस पावर ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के लिए गारंटर के तौर पर 3872 करोड़ रुपये की पूरी देनदारी खत्म कर दी है. लोन फ्री होते ही कंपनी के शेयरों में जान लौट आई है. साल 2024 में रिलायंस पावर के शेयर 45 फीसदी तक मजबूत हो चुके हैं. वहीं कंपनी को मिल रहे नए ऑर्डर मिलने लगे हैं. कंपनी ने बताया कि उसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के जरिए 500 मेगावाट का बैटरी स्टोरेज का ऑर्डर मिला है. इन सब खबरों का असर अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर पर दिखने लगे हैं. बदलने लगी अनिल अंबानी की तकदीर, दोहरी खुशखबरी से छप्पड़फाड़ हो रहा मुनाफा, धमाल मचा रहे हैं शेयर्स
दूसरी कंपनियों का कर्ज भी हो रहा कम
अनिल अंबानी की कंपनियों की माली हालत सुधरने लगी है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी अरृपना कर्ज 3831 करोड़ रुपए से घटाकर 475 करोड़ रुपए कर लिया है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से साफ किया गया है कि उसने भारतीय जीवन बीमा निगम, एडेलवाइस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दूसरे कर्जदारों का कर्ज चुका दिया है. शेयरों में लौटी जान और मिल रहे ऑर्डर से अनिल अंबानी पर पैसों की बरसात होने लगी है.