Gold-Silver Price Today, 28 December 2023: गोल्ड की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 65,000 के करीब पहुंचने वाला है. वहीं, चांदी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेजी जारी है. HDFC Securities ने यह जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 450 रुपये की तेजी के साथ 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह कम से कम दूसरी बार है जब सोने की कीमतें चार दिसंबर के 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गई हैं. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. 


चांदी भी हुई महंगी


चांदी की कीमतों की बात की जाए तो यह भी 400 रुपये चढ़कर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 


इंटरनेशनल मार्केट में भाव


इंटरनेशनल मार्केट में सोना मजबूती के साथ 2,080 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी भी तेजी के साथ 24.31 डॉलर प्रति औंस हो गई. 


क्या है एक्सपर्ट की राय?


एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा है कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बाद कॉमेक्स हाजिर सोना तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. गांधी ने कहा, बृहस्पतिवार को जारी होने वाला अमेरिकी रोजगार के आंकड़े वृहद मोर्चे पर अधिक संकेत देंगे और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति में संभावित बदलावों के बारे में और जानकारी प्रदान करेंगे. 


इस तरह चेक करें रेट्स


आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.