Gold Price Today: सोने में हुई बंपर गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी; जानें क्या है आज गोल्ड रेट?
Gold, Silver Rate Update, 24 July 2021: एमसीएक्स (MCX) पर सोना (Gold price on MCX) वायदा 47,526 रुपये पर आ गया है और चांदी वायदा 67,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update: सोना खरीदने का यह बेहतर मौका है. सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी है. सोना 47526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी का जुलाई वायदा 67,050 रुपये प्रति किलो पर है. आइये जानते हैं सोने और चांदी का भाव.
इस हफ्ते सोने की चाल (19-23 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48094/10 ग्राम
मंगलवार 47876/10 ग्राम
बुधवार 47573/10 ग्राम
गुरुवार 47634/10 ग्राम
शुक्रवार 47526/10 ग्राम
ये भी पढ़ें- EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! PF खाते में इस दिन आएगा मोटा पैसा, यहां चेक करें बैलेंस
बीते हफ्ते सोने की चाल (12-16 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47774/10 ग्राम
मंगलवार 47889/10 ग्राम
बुधवार 48299/10 ग्राम
गुरुवार 48400/10 ग्राम
शुक्रवार 48053/10 ग्राम
धातु की कीमत में गिरावट अस्थायी
कीमती धातु की कीमत में गिरावट अस्थायी है और सोने के निवेशकों को इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए. सर्राफा विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने की कीमत जल्द ही पलट जाएगी और ट्रेंड रिवर्सल के बाद एक महीने में ₹48,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगी.
MCX Silver: चांदी के बाजार में भी शनिवार को गिरावट देखने को मिली. चांदी वायदा 67,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. ऐसे में ये बेहतर मौका है खरीदारी करने का. देखें चांदी का इस हफ्ते और पिछले हफ्ते का भाव.
ये भी पढ़ें- आरबीआई ने Personal Loan के नियमों में किये कई बदलाव, जानें अब कितना ले सकेंगे लोन
VIDEO
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 67246/किलो
मंगलवार 66606/किलो
बुधवार 67137/किलो
गुरुवार 67374/किलो
शुक्रवार 67,050/किलो
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 69375/किलो
मंगलवार 69081/किलो
बुधवार 69619/किलो
गुरुवार 69681/किलो
शुक्रवार 68319/किलो
चांदी की कीमत अपने उच्चतम स्तर से 12930 रुपये कम
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12930 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67,050 रुपये प्रति किलो पर है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV