नई द‍िल्‍ली : अगर आप भी गूगल पे (Google Pay) यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. क‍िसी भी इमरजेंसी में आपको एक लाख रुपये की जरूरत पड़ती है तो गूगल पे की यह सर्व‍िस आपके बहुत काम आएगी. दरअसल गूगल पे की तरफ से इंस्‍टेंट लोन सुव‍िधा शुरू की गई है.


गूगल पे यूजर होना जरूरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सर्व‍िस का फायदा उठाने के ल‍िए आपका गूगल पे (Google Pay) यूज करना और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होना, दोनों ही जरूरी है. ऐसा होने पर आपको म‍िनटों में एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन म‍िल जाएगा.


डीएमआई फाइनेंस ने लॉन्‍च की सर्व‍िस


दरअसल डीएमआई फाइनेंस ल‍िम‍िटेड (DMI Finance Limited) ने Google Pay के साथ डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) ऑफर करने की नई सर्व‍िस लॉन्‍च की है.


यह भी पढ़ें : शेयर बाजार गुलजार, Rakesh Jhunjhunwala ने आज इन दो शेयर से कमाए 584 करोड़


Google Pay यूजर्स के ल‍िए फायदा ही फायदा


Google Pay यूजर्स को इस सर्व‍िस के तहत डबल फायदा म‍िलेगा. पहला तो आपको गूगल पे कस्टमर एक्सपीरियंस मिलेगा. दूसरा यह क‍ि इस प्लेटफॉर्म के जर‍िये आप DMI Finance  से Instant Personal Loan ले सकते हैं.


क‍िसे म‍िलेगा लोन का फायदा?


इंस्‍टेंट लोन सर्व‍िस का फायदा गूगल पे (Google Pay) यूज करने वाले हर यूजर को नहीं म‍िलेगा. आपकी क्रेड‍िट ह‍िस्‍ट्री कैसी है, इस आाधार पर तय होगा क‍ि आपको लोन म‍िलेगा या नहीं. इस सुविधा के तहत डीएमआई फाइनेंस की तरफ से तय शर्तों (Criteria) के हिसाब से प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय किए जाएंगे. ऐसे ग्राहकों को गूगल पे (Google Pay) के जर‍िये लोन ऑफर किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए जरूरी खबर, पेंशन के न‍ियम में बड़ा बदलाव


...म‍िनटों में आ जाएगा पैसा


यद‍ि आप प्री-अप्रूव्ड कस्टमर हैं तो आपका Instant Loan Application रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगा. प्रोसेस के कुछ म‍िनट में ही आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा.


क‍ितने महीने के लिए मिलेगा लोन?


इससे आप अधिकतम एक लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस रकम को अधिकतम 36 महीने में चुकाना होगा. डीएमआई फाइनेंस और गूगल पे की यह सर्व‍िस देश में 15 हजार से ज्‍यादा प‍िन कोड के ल‍िए शुरू की जा रही है.


यहां जानें पूरा प्रोसेस


1. सबसे पहले मोबाइल पर Google Pay एप ओपन कीजिए.
2. यद‍ि आप Pre-Approved Loan पाने के लिए एलिजिबल हैं तो Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा.
3. यहां आप Loans पर क्लिक करें.
4. अब Offers का ऑप्शन ओपन हो जाएगा. इसमें DMI का ऑप्शन दिखेगा.
5. यहां पर आपको Application प्रोसेस पूरा करना होगा.
6. Application प्रोसेस करने पर Loan Approved होते ही आपके बैंक अकाउंट में रकम आ जाएगी.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें