Share Market Rakesh Jhunjhunwala : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार (Stock Market) ने मंगलवार को रिकवरी की. मंगलवार सुबह 335 अंक बढ़कर खुले सेंसेक्स ने दिनभर हरे निशान के साथ कारोबार किया.
Trending Photos
नई दिल्ली : Share Market Rakesh Jhunjhunwala : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार (Stock Market) ने मंगलवार को रिकवरी की. मंगलवार सुबह 335 अंक बढ़कर खुले सेंसेक्स ने दिनभर हरे निशान के साथ कारोबार किया. कारोबारी सत्र के अंत में यह 1736.21 अंक की तेजी के साथ 58,142.05 के स्तर पर बंद हुआ.
इसी तरह निफ्टी भी 509.65 अंक चढ़कर 17,352.45 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार में रिकवरी के साथ ही मंगलवार का दिन आम निवेशकों के साथ ही बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के लिए भी शुभ रहा. टाटा ग्रुप के दो शेयर टाइटन (Titan) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने उन्हें मालामाल कर दिया.
टाटा ग्रुप के दोनों ही शेयर में मंगलवार सुबह से तेजी का सिलसिला बना हुआ था. एनएसई पर टाइटन का शेयर सोमवार शाम को 2398 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर मंगलवार को 2,499.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर में 4.24 प्रतिशत यानी 101.60 रुपये की तेजी आई.
इन 4 कारणों से 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निवेशकों के 8.5 लाख करोड़ स्वाहा
दिसंबर तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की टाइटन कंपनी में 4.02 फीसदी हिस्सेदारी है. दोनों के पास इस कंपनी के कुल 4,52,50,970 शेयर हैं. इस तरह उन्होंने टाइटन के शेयर से मंगलवार को करीब 460 करोड़ (4,52,50,970x101.60) की कमाई की.
इसी तरह टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार शाम को 471.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह शेयर चढ़कर 503 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में एक ही दिन में 31.55 रुपये की तेजी आई. टाटा के तीसरी तिमाही (Tata motors Q3 Results) के आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी की कुल 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 3,92,50,000 शेयर थे.
यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, पेंशन के नियम में बड़ा बदलाव
कंपनी के शेयर में मंगलवार को आए उछाल से उन्होंने 124 करोड़ (3,92,50,000X31.55) रुपये की कमाई की. इन दो शेयर से एक दिन में हुई कमाई की बात करें तो उन्होंने कुल 584 करोड़ रुपया कमाया है. दोनों कंपनियों के शेयर में उछाल से राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ में 584 करोड़ का इजाफा हुआ है.