सरकार ने जूतों से लेकर परफ्यूम तक के दाम घटाए, जानिए खास बातें
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 28वीं जीएसटी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक के बाद कहा कि कई उत्पादों पर जीएसटी दरें घटा दी गई हैं.
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार शाम बड़ा ऐलान किया. उन्होंने 28वीं जीएसटी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक के बाद कहा कि कई उत्पादों पर जीएसटी दरें घटा दी गई हैं. बैठक में तय हुआ है कि अब राजस्व संग्रह के साथ जीएसटी काउंसिल नौकरियों के सृजन पर भी ध्यान देगी. जीएसटी की दरों में बदलाव 27 जुलाई 2018 से प्रभावी हो गए हैं. आइए जानते हैं सरकार ने किन-किन उत्पादों पर जीएसटी दर में बदलाव किया है.
लिथियम ऑयन बैटरी, वैक्यूम क्लीनर, फूड ग्राइंडर, मिक्सर, स्टोरेज वाटर हीटर पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा
हेड ड्रायर, हैंड ड्रायर, पेंट, वार्निश, वाटर कूलर, मिल्क कूलर, आइसक्रीम कूलर पर भी जीएसटी 10 फीसदी घटा
यह भी पढ़ें : 21 जुलाई को सरकार दे सकती है बड़ी राहत, आम आदमी को मिलेगी ये खुशखबरी
परफ्यूम, टॉयलेट स्प्रे आदि उत्पाद पर भी 10 फीसदी कम जीएसटी लगेगा
स्टोन-मार्बल, राखी, लकड़ी की बनी चीजें भी सस्ती होंगी
जीएसटी काउंसिल का उत्पाद सस्ते करने का फैसला 27 जुलाई से प्रभावी
यह भी पढ़ें : डिजिटल लेन-देन करेंगे तो मिल सकती है इतनी छूट, GST काउंसिल कर रहा है विचार
जूतों पर जीएसटी में पांच फीसदी की कमी की गई है, यानि 1000 रुपए वाले जूते 50 रुपए तक सस्ते हो गए हैं
सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है : पीयूष गोयल