नई दिल्ली: HDFC बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका खाता भी HDFC बैंक में है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. एचडीएफसी ने बैंक के सेविंग अकाउंट के नियमों में बदलाव किया है. बैंक लगातार अपने नियमों में बदलाव कर रहा है. कुछ दिन पहले ही बैंक ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर भी नए नियम जारी किए थे. अब आपको बैंक ने सेविंग अकाउंट के लिए नियम जारी कर दिया है. नया नियम बैंक के सिर्फ क्लासिक कस्टमर्स पर लागू होगा, ऐसे खाताधारक को अब अपने अकाउंट में ज्यादा बैलेंस मेनटेन करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने क्या किया बदलाव
एचडीएफसी ने सेविंग अकाउंट के नए नियम में एचडीएफसी क्लासिक कस्टमर्स के लिए हर महीने न्यूनतम बैलेंस 1 लाख रुपए कर दिया है. मतलब ये कि अगर आप एचडीएफसी के क्लासिक कस्टमर हैं तो आपको अपने सेविंग अकाउंट में महीने के आधार पर कम से कम 1 लाख रुपए रखने होंगे. 


एफडी के लिए भी किया बदलाव 
बैंक ने एक और बड़ा बदलाव किया है. अगर आपका सेविंग अकाउंट एफडी के साथ लिंक है तो आपको अपने अकाउंट में कम से कम 5 लाख रुपए रखने होंगे. जहां सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस 1 लाख रखना है. वहीं, टर्म डिपॉजिट के लिए कम से कम 5 लाख रखने होंगे. बैंक के मुताबिक, नए नियम इस साल 9 दिसंबर से लागू होंगे.


ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ्री 
एचडीएफसी ने हाल ही में आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को फ्री कर दिया है. बैंक के बदले नियम के मुताबिक 1 नवंबर से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आरटीजीएस और एनईएफटी ट्रांजैक्शन करना निशुल्क हो गया है. ऐसा डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए किया है.