FD Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD. लोगों के लिए सुरक्षित निवेश का एक बेहतर विकल्प माना जाता है. इसमें जमा पैसा ना केवल सुरक्षित होता है बल्कि ब्याज भी शानदार मिलता है. लेकिन देश के अलग-अलग बैंक अपने कस्टमर्म को अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दर ऑफर करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस बैंक में एफडी कराना फायदेमंद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एफडी का एक फायदा यह भी होता है कि आपके पास हमेशा किसी भी आपातकालानी स्थिति के लिए एकमुश्त जमा राशि होगी. जिसे आप कभी भी अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा आपके पास यह भी विकल्प होगा कि एफडी पर अर्जित ब्याज को निकाल कर कहीं और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.


एफडी पर बीमा भी


एफडी करते वक्त इसका जरूर ध्यान देना चाहिए कि किस अवधि के लिए बैंक कितना रिटर्न दे रही है. कम समय के लिए एफडी कराने का एक फायदा यह भी होता है कि उसमें ब्याज ज्यादा मिलता है. यह स्कीम उनके लिए और ज्यादा बेहतर साबित होता है जिन्हें लगता है कि इस समय के बाद मुझे इस पैसों की जरूरत होगी.


खासकर एफडी को और सेफ तब माना जाता है जब यह किसी प्रतिष्ठित बैंकों में हो. क्योंकि इन बैंकों में एफडी का बीमा किया जाता है. इसके तहत एफडी पर 5 लाख तक का बीमा कवर मिलता है. 


किस बैंक में एफडी करान सबसे ज्यादा फायदामंद?


बैंक

1 साल से कम


ब्याज दर

1 साल से 2 साल


ब्याज दर

State Bank of India 6.5 7.25
HDFC Bank 6 7.25
ICICI Bank 6 7.25
Axis Bank 6 7.2