नई दिल्ली: UIDAI Aadhaar Card: आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत जरूरी दस्तावेज है. आधार के बिना आजकल सरकारी विभाग से लेकर बैंक तक के काम नहीं किए जा सकते हैं. Pan Card के लिए अप्लाई करना हो या फिर आईटी रिटर्न फाइल करना हो, हर जगह Aadhaar की जरूरत पड़ती है. लेकिन आजकल लगातार आधार कार्ड के दुरुपयोग की खबरें आ रही है. ऐसे में सरकार ने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए और इसके दुरुपयोग से बचाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं.


आधार कार्ड की सिक्योरिटी और प्राइवेसी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी अपने आधार कार्ड को लेकर कोई इनसिक्योरिटी लगता है तो आप और आप चाहते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल ना करे तो आप भी अपने आधार नंबर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को को लॉक और अनलॉक की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- IDBI Bank ने FD पर Interest Rate में किये बड़े बदलाव, यहां तुरंत चेक करें नई दरें


UIDAI वेबसाइट पर ऐसे करें लॉक


1. इसके लिए आप सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाएं.
2. अब My Aadhaar में आधार सर्विसेज सेक्शन में Aadhaar Lock and Unblock पर क्लिक करें.
3. जैसे ही आप आधार लॉक एंड अनब्लॉक पर क्लिक करते हैं, अलग से एक पेज ओपन हो जाएगा.
4. यहां आपको 'Lock UID' और 'Unlock UID' ऑप्शन दिखेंगे, इसमें लॉक यूआईडी पर क्लिक करना है.
5. इसके बाद 12 अंक का Aadhaar Card Number (UID) डालें.
6. इसके बाद इसमें अपना नाम और पिनकोड दर्ज करें.
7. इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे सिक्योरिटी कोड को डालें
8. सिक्योरिटी कोड डालने के बाद आपको ओटीपी या टीओटीपी ऑप्शन में से किसी एक को क्लिक करना है.
9. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें.

VIDEO-

हो जाएगा Aadhaar number लॉक


जब आप OTP डालकर सब्मिट बटन दबाएं. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'आपका Aadhaar number लॉक कर दिया गया है' लिखा आएगा. अब आप ऑथेंटिकेशन के लिए VID का इस्तेमाल करें.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV