नई दिल्ली: IDFC First Bank Fixed Deposit Interest Rate - प्राइवेट सेक्टर बैंक IDFC First Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. अगर आपकी भी FD इस बैंक के साथ है तो एक नजर नई ब्याज दरों पर डालनी चाहिए. आप बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD कर सकते हैं. इस पर आपको 2.75 परसेंट से लेकर 6 परसेंट तक ब्याज मिलता है. नई दरें 1 मई से लागू हैं.


IDFC First Bank ने बदलीं FD पर दरें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की ओर से 7 दिन से लेकर 14 दिनों की एफडी पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, 15 दिन से लेकर 29 दिनों तक की एफडी पर ग्राहकों को 3 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा 45 दिन से 90 दिन तक के लिए एफडी पर 4 फीसदी और 91 दिन से 180 दिन के एफडी पर 4.50 ब्याज दे रहा है. 181 दिन और 1 साल से कम मैच्योरिटी वाले एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.


IDFC First Bank की चेक करें नई ब्याज दरें 


अवधि          FD रेट 
7- 14 दिन  2.75 फीसदी
15 - 29 दिन 3.00 फीसदी
30 - 45 दिन 3.50 फीसदी
46 - 90 दिन 4.00 फीसदी
91- 180 दिन  4.50 फीसदी
181 दिन-1 साल 5.25 फीसदी
1 साल - 2 साल 5.50 फीसदी
2 साल 1 दिन - 3 साल  5.75 फीसदी
3 साल 1 दिन - 5 साल  6.00 फीसदी
5 साल 1 दिन-10 साल 5.75 फीसदी
5 साल (टैक्स सेवर)  5.75 फीसदी

बचत खाते पर भी ब्याज घटाया


IDFC First Bank ने कुछ दिन पहले ही सेविंग्स खाते पर ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक 1 मई से पहले ग्राहकों को 1 लाख से कम जमा राशि पर भी 6 परसेंट की जगह अब सिर्फ 4 परसेंट ब्याज देगा, मतलब सीधा 2 परसेंट की कटौती की गई है. 


इस साल दूसरी बार घटाईं ब्याज दरें


1 लाख से 10 लाख रुपये जमा वाले ग्राहकों को 4.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा 10 लाख से 2 करोड़ रुपये वाले ग्राहकों को 5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इससे पहले IDFC फर्स्ट बैंक के बचत खाते पर अधिकतम ब्याज 7 परसेंट मिल रहा था. लेकिन फरवरी में हुई कटौती के बाद IDFC फर्स्ट बैंक के बचत खाते पर अधिकतम ब्याज दर घटकर 6 परसेंट सालाना हो गई. इसके बाद इस महीने की शुरुआत में हुई कटौती के बाद अधिकतम ब्याज दर 5 परसेंट पर आ गई है.


IDFC First Bank के बचत खाते में 1 लाख रुपये या इससे कम के बैलेंस पर ब्याज दर 4 फीसदी है. 1 लाख से ज्यादा से लेकर 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 4.50 फीसदी है. 10 लाख से ज्यादा से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 5 फीसदी सालाना है. 2 करोड़ से ज्यादा से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 4 फीसदी, 10 करोड़ से ज्यादा से लेकर 100 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 3.50 फीसदी और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है.


ये भी पढ़ें- Petrol Price Today 10 May 2021: पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महंगा, मई में अबतक 5 बार बढ़े दाम


LIVE TV