नई द‍िल्‍ली : Share Market : बीएसई की ल‍िस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप‍िटल फरवरी 2022 में घटकर 2,52,39,045.09 करोड़ रह गया. यह छह महीने का सबसे न‍िचला स्‍तर है. हालांक‍ि इस बीच राहत वाली खबर है क‍ि फरवरी 2021 की तुलना में बाजार मूल्यांकन 25.68 प्रतिशत बढ़ा है. फरवरी 2021 में यह 2,00,81,095.73 करोड़ रुपये था.


आरआईएल का ह‍िस्‍सा सबसे ज्‍यादा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अनुमान के अनुसार, फरवरी 2022 में 10 सबसे सक्रिय शेयर में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, सिप्ला, टाटा पावर, अडाणी विल्मर, वोडाफोन आइडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अडाणी पावर, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस शामिल हैं. कुल बाजार पूंजीकरण में माह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा सबसे अधिक 6.11 प्रतिशत रहा.


यह भी पढ़ें : गाय या भैंस पालने वालों को सरकार देगी 60,000 रुपये, जानें कैसे होगा रज‍िस्‍ट्रेशन?


नवंबर 2021 से लगाताार बढ़ रहा था मार्केट कैप


उसके बाद 5.15 प्रतिशत के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर और इन्फोसिस 2.82 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही. जनवरी 2022 में बाजार पूंजीकरण 2,64,41,207.18 करोड़ रुपये था. बीएसई की ल‍िस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नवंबर, 2021 से लगाताार बढ़ रहा था. लेकिन फरवरी में इसमें गिरावट देखी गई है. इससे पहले अगस्त, 2021 में बाजार पूंजीकरण 2,50,02,084.01 करोड़ रुपये के निचले स्तर पर आ गया था.


ब‍िजनेस की अन्‍य खबरें पढ़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें