Rapid Rail: यात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हो सकती है रैपिड रेल सेवा, फिक्स हुई टाइमिंग; जानें पूरी डिटेल
Rapid Rail Details: भारत की पहली रैपिड रेल को 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खोला जा सकता है. साहिबाबाद से दुहाई तक के पहले चरण के लिए ट्रेन की टाइमिंग भी तय कर ली गई हैं.
India's First Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली देश की पहली रैपिड का उद्घाटन 20 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. उदघाटन के अगले दिन यानी 21 अक्टूबर से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. यह ट्रेन रूट करीब 82 किमी लंबा है लेकिन पहले चरण में इस रूट का केवल साहिबाबाद से दुहाई टर्मिनल तक का 17 किमी वाला हिस्सा ही खुलेगा.
वर्ष 2025 में कंप्लीट होगा पूरा प्रोजेक्ट
रैपिड रेल (Rapid Rail) परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट वर्ष 2025 तक खत्म होगा. लेकिन लोगों की सुविधा के लिए इस सिस्टम का पहला चरण लोगों के लिए खोला जा रहा है. साहिबाबाद से लेकर दुहाई टर्मिनल तक के इस खंड में 5 रेलवे स्टेशन आएंगे, जिनके नाम साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं.
21 अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए ओपनिंग
अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी के हाथों उदघाटन के अगले दिन 21 अक्टूबर की सुबह से रैपिड रेल (Rapid Rail) को आम यात्रियों के लिए खोला जा सकता है. ‘रैपिडएक्स’ ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच संचालित होंगी. शुरुआत में ये ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी. बाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसकी फ्रीक्वेंसी कम की जा सकती है.
NCRTC करेगा ट्रेन सेवा का संचालन
सूत्रों के मुताबिक देश की पहली रैपिड रेल परियोजना के संचालन के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) का गठन किया गया है. यही निगम भारत के प्रथम ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) के निर्माण की देखरेख की जिम्मेदारी संभालेगा. इस ट्रेन के किरायों की अभी घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि रैपिड रेल का फेयर मेट्रो के बराबर या उससे कम रखा जाएगा.
(एजेंसी भाषा)