Tips-Trick News: एक जमाना वो भी था, जब ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए सुबह-सुबह रेलवे स्टेशन पर लाइनें लगा करती थीं. लेकिन अब टेक्नोलॉजी एडवांस होने के कारण ये काम घर बैठे हो जाता है. मगर अब भी तत्काल टिकट बुक करने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हम आपको आसान  तरीके बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी आपात स्थिति में ट्रेन में सफर के लिए तत्काल टिकट कराने की नौबत आ जाती है. तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले बुक किया जाता है. जहां स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. वहीं 3AC और उससे ऊपर की श्रेणियों के टिकट की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है. अगर ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग कराना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. 


क्या है तरीका


  • तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आपको IRCTC पर अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. 

  • इसके लिए irctc.co.in वेबसाइट या IRCTC के ऐप पर जा सकते हैं.

  • जब आपका अकाउंट बन जाए तो एक मास्टर लिस्ट बनानी पड़ती है. यह आप My Profile Section में जाकर कर सकते हैं.

  • इसके लिए Modify/Add Master List पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Journalist, Normal, Divyaang, जैसे ऑप्शन्स में से किसी एक को चुनें.

  • अब यात्री का नाम, उसकी उम्र, लिंग, ट्रेन में कौन सी बर्थ लेनी है, खाने की पसंद, सीनियर सिटीजन्स, आईडी कार्ड टाइप और आईडी कार्ड नंबर डालना होगा.

  • अब यात्री को मास्टर लिस्ट में जोड़ना होगा. करीब 20 यात्रियों को मास्टर लिस्ट में जोड़ सकते हैं.

  • इसके बाद मास्टर लिस्ट रेडी हो जाएगी.


ऐसे करें उपयोग


जब भी आप IRCTC से कोई टिकट बुकिंग करेंगे तो जिस पेज पर आपको पैसेंजर डिटेल्स डालनी होती है, वहां आपको My Saved Passenger List का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप मास्टर लिस्ट से पैसेंजर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं. इस तरह आपको पैसेंजर्स की जानकारियां अलग-अलग नहीं डालनी होंगी. एक ही बार में सारे यात्री लिस्ट में जुड़ जाएंगे. इससे आपका समय भी बचेगा और तत्काल में टिकट भी जल्दी बुक हो जाएगा. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|