नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में छुट्टियों के चलते कई तेज और सुपर फास्ट रेलगाड़ियों में टिकट की समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे इस परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए 78 विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "अतिरिक्त भीड़ के चलते हमने एक अप्रैल से 78 विशेष रेलगाड़ियां शुरू की हैं. विशेष रेलगाड़ियां जुलाई तक 1,354 फेरे लगाएंगी." 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर में करीब 1,200 रेलगाड़ियों में 10 से 12 लाख लोग प्रतिदिन सफर करते हैं. गाड़ियों के 5-7 घंटे से अधिक देरी से चलने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि रेलगाड़ियों को समय पर चलाना सबसे बड़ी चुनौती है. अधिकारी ने कहा, "अगर रेलगाउ़ी लेट हो जाती है तो वह लेट ही रहती है, क्योंकि रेल यातायात पर पहले से ही दूसरी रेलगाड़ी का कब्जा होता है."


35 रुपये के लिए 2 साल तक Indian Railway से लड़ते रहे सुजीत, जानिये क्या है पूरी कहानी


अधिकारी ने यह भी कहा कि कभी-कभी मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों के 5-6 घंटे से अधिक लेट होने पर विशेष रेलगाड़ियों को रोक कर, उन्हें प्राथमिकता दी जाती है. अधिकारी ने कहा, "लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि विशेष रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय पर चलें."


(इनपुट-आईएएनएस)