Railway Earnings: रेलवे ने वित्त वर्ष 2023-24 में कितनी की कमाई, 1 साल कितना किया खर्च; जान लीजिए पाई-पाई का हिसाब
indian railways Income: क्या आपने कभी सोचा है कि जिस ट्रेन से हम एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं उसके जरिए रेलवे कितने रुपये कमाता होगा. शायद आपको इस बारे में पता भी न हो, लेकिन आपको बता दें कि रेलवे की कमाई (Railway Income) हर दिन बढ़ती जा रही है.
Indian Railways Earning: इंडियन रेलवे की कमाई (Indian Railway Income) के बारे में क्या आपको पता है...? क्या आपने कभी सोचा है कि जिस ट्रेन से हम एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं उसके जरिए रेलवे कितने रुपये कमाता होगा. शायद आपको इस बारे में पता भी न हो, लेकिन आपको बता दें कि रेलवे की कमाई (Railway Income) हर दिन बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ सालों में रेलवे ने जमकर कमाई की है.
कमाई को लेकर रेलवे ने बीते कुछ समय में काफी रिकॉर्ड भी बनाए हैं. इस साल की बात की जाए यानी वित्त वर्ष 2023-24 की तो इस बार भी भारतीय रेलवे की जमकर कमाई हुई है. रेलवे माल ढुलाई, टोटल रेवेन्यू और ट्रैक बिछाने के मामले में रिकॉर्ड बनाने के रास्ते पर है.
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है रहा रेवेन्यू
अगर सरकारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान रेलवे का कुल रेवेन्यू अबतक 2.40 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं, पिछले साल 15 मार्च को कमाई का यह आंकड़ा करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये था.
कितना रहा कुल खर्च और रेवेन्यू?
अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो रेलवे का टोटल रेवेन्यू में 17,000 करोड़ रुपये की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, अगर खर्चे की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल खर्च 2.26 लाख करोड़ रुपये है.
माल ढुलाई में आई मामूली गिरावट
रेलवे से मिले प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने बताया है कि हमने 1500 मिलियन टन की माल ढुलाई की है. वहीं, पिछले साल यह आंकड़ा 1512 मिलियन टन था. इस बार इसमें मामूली गिरावट आई है.
एक साल में बढ़ गए 50 करोड़ से ज्यादा यात्री
अगर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 648 करोड़ रही है. वहीं, पिछले साल रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 596 करोड़ थी. यानी इस बार यात्रियों की संख्या में 52 करोड़ का इजाफा हुआ है.
5100 किमी का बिछाया नया ट्रैक
इसके अलावा इस वित्त वर्ष में रेलवे ने 5100 किमी का नया ट्रैक बिछाया है. इस वित्त वर्ष में औसत दैनिक ट्रैक प्रतिदिन 14 किलोमीटर से अधिक है.