गुरुग्राम: स्मार्टफोन से परे जाकर भारतीयों द्वारा 2020 में 3.25 लाख करोड़ रुपये के स्मार्ट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उपकरणों के खरीद की उम्मीद है. यह 2019 से 11 फीसदी ज्यादा है. एक नई रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट रिसर्च कंपनी टेकआर्क ने अपनी पहली 'इंडिया कनेक्टेड कंज्यूमर डिवाइेज रिपोर्ट' में कहा कि स्मार्टफोन कनेक्टेड डिवासेज की बिक्री में आगे बने रहेंगे.


टेकआर्क के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल कावोसा ने कहा, "उपयोगकर्ता कनेक्टेड समाधानों की ओर बढ़ रहे हैं, जो उन्हें 'स्मार्ट' बनाने के अलावा, ऐसे उपकरणों की उपयोगिता को काफी बढ़ाते हैं. यह दो रुझानों द्वारा संचालित हो रहे हैं-स्मार्टफोन के चारों तरफ क्लस्टर बना रहे हैं और स्मार्ट टीवी व स्मार्ट स्पीकर्स के साथ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं."


(इनपुट-आईएएनएस)