GST Collection: बजट से पहले सरकार के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. जनवरी में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है.  जनवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन कुल 1.20 लाख करोड़ रुपये रहा है. वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. 


रिकॉर्ड GST Collection


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी महीने का आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा GST Collection है. आंकड़ों के हिसाब से 31 जनवरी शाम 6 बजे तक 1,19,847 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. इसमें 21,923 करोड़ रुपये CGST और 29,014 करोड़ रुपये SGST है. 60,288 करोड़ रुपये IGST है. दिसंबर से 21 जनवरी तक 90 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए हैं. GST Collection की बात करें तो जनवरी के कलेक्शन ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में जितना जीएसटी कलेक्शन हुआ है उतना जीएसटी कलेक्शन अभी तक कभी नहीं हुआ था. इसका मतलब ये हुआ कि अभी तक 1.20 लाख करोड़ का कलेक्शन कभी नहीं हुआ था.


ये भी पढ़ें: Budget 2021-22 Live Update: संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बस कुछ देर में पेश करेंगी बजट


VIDEO



लॉकडाउन से राजस्व प्रभावित


वित्त वर्ष 2019-20 में 12 में से 8 महीनों में GST राजस्व एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था हालांकि चालू वित्त वर्ष में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से जीएसटी राजस्व प्रभावित हुआ है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल में GST Collection सिर्फ 32,172 करोड़ रुपये रहा था. मई में GST Collection 62,151 करोड़ रुपये, जून में 90,917 करोड़ रुपये, जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये, अगस्त में 86,449 करोड़ रुपये, सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 1,05,155 करोड़ रुपये रहा था. नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर की बात करें तो 1.15 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था.


 LIVE TV