Live Budget 2021 Update: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, Petrol और Diesel पर लगा कृषि सेस
Advertisement
trendingNow1839227

Live Budget 2021 Update: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, Petrol और Diesel पर लगा कृषि सेस

Budget 2021-22: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का आम बजट पेश किया. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ. LIC पर भी सरकार ने बड़ा ऐलान किया.

Budget 2021-22 Announcement LIVE Updates
LIVE Blog
01 February 2021
16:50 PM

ममता बनर्जी ने बजट को बताया किसान विरोधी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बजट 2021 को एंटी किसान और जनविरोधी बताते हुए कहा, 'वे पीएसयू से इंश्योरेंस तक सब कुछ बेच रहे हैं. लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रहे. यह आम जनता को धोखा देने के लिए बजट है. बजट में असंगठित क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है.

16:32 PM

राहुल गांधी ने बजट को बताया निराशाजनक

केंद्र सरकार के बजट 2021 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निराशाजनक बताया है. राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट के जरिए मोदी सरकार देश की संपत्तियों को अपने मित्रों में बांटने जा रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लोगों के हाथ में कैश रखना तो भूल जाइये. मोदी सरकार देश की संपत्तियों को अपने पूंजीपति दोस्तों को हैंडओवर करने जा रही है.'

15:40 PM

बैंकों का NPA कम करने की कोशिश है: वित्त मंत्री 

15:39 PM

बजट से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: वित्त मंत्री 

Budget 2021: सेस लगाने पर क्‍या आदमी पर पड़ेगा बोझ? वित्‍त मंत्री ने कही ये बात

15:38 PM

बजट में रोजगार, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर रहा: वित्त मंत्री

15:37 PM

बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ाया गया है: वित्त मंत्री

15:20 PM

LIC का IPO लाना एक बड़ा फैसला है: वित्त मंत्री

15:20 PM

ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं: पीएम मोदी

15:19 PM

किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा: पीएम मोदी

15:18 PM

देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है: पीएम मोदी

15:17 PM

इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है: पीएम मोदी

15:16 PM

वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है: पीएम मोदी

15:16 PM

ये बजट Individuals, Industry, Investors और साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बहुत सकारात्मक बदलाव लाएगा: पीएम मोदी

15:15 PM

नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आम लोगों के जीवन मे ईज़ ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर इस बजट में जोर दिया गया है: पीएम मोदी

15:14 PM

कोरोना के चलते कई एक्सपर्ट ये मानकर चल रहे थे कि सरकार आम नागरिकों पर बोझ बढ़ाएगी: पीएम मोदी

15:13 PM

ये बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करेगा: पीएम मोदी

15:13 PM

MSME, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया है, इन सेक्टर्स को लाभ मिलेगा: पीएम मोदी

15:09 PM

देश की मंडियों को मजबूत करने वाला बजट है: पीएम मोदी

15:08 PM

बजट में किए गए प्रावधानों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: PM मोदी

15:06 PM

बजट के बाद आम लोगों के जीवन में सुधार होगा: PM मोदी

13:23 PM

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी. सेंसेक्स में 1650 अंकों की तेजी, निफ्टी भी 470 अंक ऊपर चढ़ा

12:58 PM

पेट्रोल, डीजल और महंगा होगा. पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर का कृषि सेस लगाया गया. डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस देना होगा

12:53 PM

बजट के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी 350 अंकों से ज्यादा की तेजी

Budget 2021: LIC पर मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, जानें बजट भाषण में क्या हुआ ऐलान

12:52 PM

सैलरीड क्लास के लिए इनकम टैक्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया

12:51 PM

एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया जाएगा

Budget 2021: शराब के शौकीनों को लगा 100 प्रतिशत वाला करारा झटका

12:51 PM

सिल्क पर 15 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगाने का ऐलान 

12:50 PM

चुनिंदा ऑटो पार्ट्स पर 15 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगाई जाएगी

12:49 PM

नायलॉन और पेंट सस्ते होंगे

12:48 PM

लोहा, स्टील और तांबा सस्ता होगा

 

 

12:46 PM

1 अक्टूबर 2021 से नया कस्टम ड्यूटी सिस्टम लागू होगा

12:42 PM
12:40 PM

स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर, 31 मार्च 2022 तक कोई टैक्स नहीं देना होगा

12:39 PM

सस्ते घरों के लोन पर मिलने वाली 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट 2022 तक जारी रहेगी. 

केवल पेंशन से कमाई पर टैक्‍स नहीं देना होगा, 75+ बुजुर्गों को आयकर से छूट

12:36 PM

NRIs को इनकम टैक्स में ऑडिट से छूट मिलेगी

इनकम टैक्‍स में बदलाव की खबर पर है नजर, तो इसे जरूर पढ़ें

12:34 PM

टैक्स ऑडिट की लिमिट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई

12:33 PM

3 साल से पुराने टैक्स के पेंडिंग मामले नहीं खोले जाएंगे

12:31 PM

पेंशन से हुई इनकम पर भी टैक्स नहीं देना होगा

12:26 PM

75 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं

12:25 PM

वित्त वर्ष 2022 में 12 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेंगे

Budget 2021: शराब के शौकीनों को लगा 100 प्रतिशत वाला करारा झटका

12:25 PM

राज्यों को अपना वित्तीय घाटा 3 परसेंट पर लाना होगा 

12:23 PM

वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए 80,000 करोड़ रुपये की जरूरत

12:22 PM

वित्त वर्ष 2022 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 6.8 परसेंट रहने का अनुमान 

12:22 PM

वित्त वर्ष 2021 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 9.5 परसेंट रहेगा 

12:20 PM

डिजिटल जनगणना पर 3768 करोड़ रुपये खर्च करेंगे

12:18 PM

अगली जनगणना डिजिटल तरीके से होगी

12:17 PM

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान

12:16 PM

नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे

12:15 PM

आदिवासी इलाकों में 750 एकलव्यू स्कूल खोले जाएंगे

12:14 PM

देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे

12:13 PM

इंजीनियरिंग डिप्लोमा पर ज्यादा जोर रहेगा

12:12 PM

उच्च शिक्षा कमीशन के गठन पर इस साल से काम शुरू होगा

12:08 PM

15 हजार आदर्श स्कूल खोले जाएंगे, लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी

12:07 PM

5 नए फिशिंग हब खोलने की भी योजना है 

12:07 PM

APMC के एग्री इंफ्रा फंड बनाने का ऐलान 

12:06 PM

1,000 नई ई-मंडियां खोली जाएंगी

12:05 PM

किसान कर्ज के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान 

12:03 PM

धान किसानों को वित्त वर्ष 2021 में 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान

12:03 PM

गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या बढ़ी

 

12:02 PM

गेहूं की MSP डेढ़ गुना की गई

12:01 PM

7 साल में दोगुने से ज्यादा धान खरीदा

11:56 AM

किसानों को उनकी फसल के लिए MSP से 1.5 गुना ज्यादा कीमत दी जाएगी, किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये दिए गए

11:55 AM

विनिवेश कामों में और तेजी लाएंगे, BPCL, CONCOR को भी सरकार बेचेगी

11:53 AM

इसी वित्त वर्ष में LIC का IPO लाया जाएगा

11:52 AM

बैंकों की NPA समस्या से निपटने के लिए AMC बनाने का ऐलान हुआ

11:51 AM

सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी

11:51 AM

इंफ्रा सेक्टर पर 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

11:49 AM

बैंकों की NPA की समस्या से निपटने के लिए 'बैड बैंक' का ऐलान किया गया

11:48 AM

इंश्योरेंस सेक्टर में 74 परसेंट FDI को मंजूरी मिली

11:47 AM

ग्राहक अब मर्जी से पावर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे

11:46 AM

उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ को फायदा पहुंचा, अब 1 करोड़ नए लोगों को जोड़ा जाएगा

11:45 AM

जम्मू कश्मीर में गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी

11:44 AM

7 बड़े पोर्ट्स प्रोजेक्ट्स को PPP के तहत दिया जाएगा

11:42 AM

वित्त वर्ष 2022 में विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य

11:40 AM

असम, बंगाल में राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा, बंगाल में राजमार्ग पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

11:39 AM

नागपुर, नासिक, चेन्नई, बैंगलुरू में मेट्रो का विस्तार होगा

11:39 AM

सरकारी बस सेवा पर 18,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे

11:37 AM

रेल बजट पर 1.1 लाख करोड़ खर्च किया जाएगा

11:34 AM

ईस्टर्न, वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर 2022 तक पूरा होगा, सड़क मंत्रालय 1.18 लाख करोड़  रुपये खर्च करेगा

11:31 AM

11,000 किलोमीटर के हाईवे का काम पूरा हुआ, मार्च 2022 तक 8500 किलोमीटर के हाईवे बनाए जाएंगे

11:30 AM

टियर-2, टियर-3 शहरों में गैस पाइपलाइन का विस्तार होगा. 2021-22 में 4.39 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य है

11:28 AM

इंफ्रा सेक्टर को बड़ा बूस्ट देने की तैयारी, डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी पर 20,000 करोड़ का निवेश करेंगे

11:28 AM

देश भर में 75 हजार हेल्थ सेंटर्स बनाए जाएंगे

11:26 AM

17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू किए जाएंगे

11:25 AM

स्वास्थ्य का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ किया गया

11:24 AM

जल जीवन पर 2.87 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

11:23 AM

कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं

11:22 AM

7 बायो सेफ्टी स्तर के 3 लैब, वायरोलॉजी लैब का भी गठन किया जाएगा

11:20 AM

112 जिलों में पोषण अभियान की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा

11:19 AM

15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर और 2 मोबाइल अस्पताल की शुरुआत की जाएगी: निर्मला सीतारमण

11:18 AM

पोषण अभियान की केंद्र सरकार ने शुरुआत की है: निर्मला सीतारमण

11:16 AM

आत्मनिर्भर भारत योजना मिनी बजट की तरह है: निर्मला सीतारमण

11:15 AM

ये बजट आपदा में अवसर वाला होगा: निर्मला सीतारमण

11:13 AM

ये बजट 6 स्तंभों पर आधारित है. स्वास्थ्य और कल्याण सबसे पहला स्तंभ: निर्मला सीतारमण

11:13 AM

MSME, खनन क्षेत्र में कई टैक्स सुधार किए, इस साल कई महत्वपूर्ण फैसले लेंगे: निर्मला सीतारमण

11:11 AM

MSME, खनन श्रेत्र में कई टैक्स सुधार किए, इस साल कई महत्वपूर्ण फैसले लेंगे: निर्मला सीतारमण

11:10 AM

मुश्किल हालात में तैयार किया गया बजट, देश में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम: निर्मला सीतारमण

11:09 AM

8 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस दिया, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया: निर्मला सीतारमण

 

11:08 AM

अनाज और मुफ्त रसोई गैस की व्यवस्था की: निर्मला सीतारमण

Trending news