12वीं पास हेमंत सोरेन के पास 2 डायमंड नेकलेस, आलीशान बंगले से लेकर 4 कार, शेयर में भी लगाया है मोटा पैसा...झारखंड के मुख्यमंत्री का पूरा बहीखाता
Hemant Soren Networth: चुनावी हलफनामे के मुताबिक हेमंत सोरेन के पास कुल 25.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 45 हजार रुपये नकदी है, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 2.05 लाख रुपये कैश है.
Hemant Soren Net worth: झारखंड में नए सरकार की ताजपोशी हो गई है. विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज हासिल करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए हैं. ये चौथी बार है, जब हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी साल 31 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में जेल जाने के बाद सोरेन से जबरदस्त तौर पर कमबैक किया और एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन गए. झारखंड के मुख्यमंत्री के नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 25 करोड़ की संपत्ति है. वहीं अमीरी के मामले में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन उनसे आगे हैं.
हेमंत सोरेन के पास कितनी संपत्ति
चुनावी हलफनामे के मुताबिक हेमंत सोरेन के पास कुल 25.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 45 हजार रुपये नकदी है, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 2.05 लाख रुपये कैश है. वहीं उनके अकाउंट में 1 करोड़ रुपये से अधिक डिपॉजिट है. रांची स्थिति एसबीआई अकाउंट 72 लाख रुपये, वहीं दूसरे एसबीआई खाते में 1 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है.
शेयर बाजार में भी किया है निवेश
हेमंत सोरेन ने शेयर बाजार में भी मोटा पैसा लगाया हुआ है. बजाज अलियांज, आकऋति इंफोर्मेशन, टटा मोटर्स, टाटा स्टील के अलावा कई म्यूचुअल फंड में उन्होंने करीब 66 लाख रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा उन्होंने पीपीएफ अकाउंट में 51 लाख, LIC में 1.26 करोड़ रुपये का निवेश किया है. चल-अचल संपत्ति के अलावा हेमंत सोरेन के पास 56 लाख की लग्जरी गाड़ियां है, जिसमें मारुति से लेकर हुडंई जैसे ऑटो ब्रांड्स की कारें शामिल हैं.
सोने और हीरों के हार
इतना ही नहीं हेमंत सोरेन के पास तीन डायमंड सेट, एक इटैलियन चेन है, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है. इसके अलावा कल्पना सोरेन के पास 48 लाख रुपये का सोना और 20 किलो चांदी है, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 14 लाख रुपये के दो डायमंड ब्रेसलेट और 11 लाख रुपये का सोने का हार है. चौथी बार झारखंड के CM बने हेमंत सोरेन, रांची में विपक्ष के नेताओं की मौजूदगी में ली शपथ
घर और जमीन में भी लगाया है पैसा
हेमंत सोरेन से शेयर और बैंक जमा के अलावा घर और जमीन में भी निवेश किया है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.92 करोड़ रुपये की गैर कृषि योग्य भूमि, 11 करोड़ की दो कॉमर्शियल बिल्डिंग, बोकारो में 80 लाख के घर के अलावा हरियाणा में डीएलएफ में पत्नी के नाम पर 2 करोड़ के फ्लैट भी हैं.