क्या बंद पड़ी है आपकी LIC Policy? दोबारा चालू कराने का है शानदार मौका, डिस्काउंट भी मिलेगा
क्या आपकी भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पॉलिसी लैप्स हो गई है. अगर इस बात का जवाब हां है और आप पॉलिसी को फिर से शुरू करवाना चाहते हैं तो कंपनी ने ये मौका दिया है.
नई दिल्लीः क्या आपकी भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पॉलिसी लैप्स हो गई है. अगर इस बात का जवाब हां है और आप पॉलिसी को फिर से शुरू करवाना चाहते हैं तो कंपनी ने ये मौका दिया है. आज से शुरू हुई इस विशेष योजना के तहत 9 अक्टूबर तक ऐसा किया जा सकता है.
कंपनी ने कहा है कि कोरोना काल में लोगों के लिए यह एक बेहतर विकल्प होगा कि वो जोखिम आवरण को जारी रखने के लिए पॉलिसी को फिर से शुरू करा सकते हैं. एलआईसी ने एक बयान में कहा कि विशेष रिवाइवल अभियान के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए प्रीमियम में चूक की तारीख पांच साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
Late Fees में मिलेगी छूट
कंपनी ने कहा कि Late Fees में 20 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं एक लाख से 3 लाख रुपये के प्रीमियम पर 25 फीसदी डिस्काउंट (Discount) दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि प्रीमियम भुगतान में चूक वाली पॉलिसियों और रिवाइवल की तारीख पर परिपक्व न होने वाली पॉलिसियां ही फिर से चालू करने के लिए पात्र होंगी. एक पुरानी पॉलिसी को फिर से चालू करना हमेशा फायदेमंद होता है और एलआईसी अपने ग्राहकों को मूल्य प्रदान करने और उनके जीवन बीमा कवर को निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस कैंपेन में वो पॉलिसी भी रिवाइव की जा सकेंगी जो प्रीमियम पेमेंट टर्म की स्थिति में लैप्स हुई हैं न कि कम्प्लीटेड पॉलिसी टर्म में. एलआईसी के इस कैंपेन से उन पॉलिसीहोल्डर्स को लाभ मिल सकेगा जो किन्हीं वजहों से अपना प्रीमियम भरने में नाकाम रहे और उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई.
प्रीमियम पर मिलेगी इतनी छूट
एक लाख रुपये तक के प्रीमियम पर 1500 रुपये, 1 से 3 लाख रुपये तक के प्रीमियम पर 2000 रुपये और 3 लाख रुपये से ऊपर के प्रीमियम पर 2500 रुपये तक की छूट मिलेगी. LIC ने कहा कि किसी नई पॉलिसी को खरीदने से बेहतर है कि पुरानी पॉलिसी को ही रिवाइव कर लिया जाए. इससे पॉलिसी की इंश्योरेंस कवर रिस्टोर हो जाती है. पॉलिसी को रिवाइवल करने से ग्राहकों को डेथ बेनिफिट्स भी मिलेगा. यानी पॉलिसी धारक की अचानक मौत होने पर नॉमिनी को पैसा मिलेगा. दरअसल, प्रीमियम नहीं भरने की सूरत में पॉलिसी बंद हो जाती है, जिसके बाद धारक को पॉलिसी पर मिलने वाले बेनिफिट्स नहीं मिलते. स्पेशल रिवाइवल में किसी पॉलिसी को सिर्फ एक बार ही फिर से शुरू किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि उस पॉलिसी को लैप्स हुए 3 साल से ज्यादा का समय न हुआ हो.
यह भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों के लिए FD से बेहतर है ये निवेश विकल्प, दे रहा है ज्यादा मुनाफा
ये भी देखें---