नई दिल्ली: पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर है कि बैंक आपका पैसा रोक सकता है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने एक जरूरी फरमान जारी किया है. अगर आपका पेंशन अकाउंट है और आपने बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराया है तो बैंक आपका पैसा रिलीज नहीं करेगा. बैंक ने अपने सभी पेंशन खाताधारकों को नवंबर अंत तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने को कहा है. अगर सर्टिफिकेट जमा नहीं होगा तो पेंशनर्स अपनी पेंशन अकाउंट से नहीं निकाल पाएंगे. आपको बता दें कि नवंबर महीने के अब सिर्फ 9 दिन ही बचे हैं. लिहाजा पेंशनर्स को अगले 9 दिन के अंदर अपना सर्टिफिकेट जमा कराना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक में 36 लाख पेंशन खाते
SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है और देशभर में सबसे ज्यादा पेंशन खाते इसी बैंक के पास हैं. बैंक के मुताबिक उसके पास करीब 36 लाख पेंशन खाते हैं और 14 सेंट्रेलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेल भी हैं.


SBI ने किया ये खास ट्वीट, ग्राहकों के लिए जानना बहुत जरूरी


ट्विट के जरिए दी जानकारी
SBI ने ट्विट के जरिए जानकारी दी है कि अगर नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराता है तो नवंबर के बाद उसकी पेंशन रोक दी जाएगी.



क्या है नियम
नियमों के मुताबिक नवंबर में सभी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी होता है. सिर्फ SBI के पेंशन खाताधारकों के लिए ही यह नियम नहीं है, बल्कि दूसरे बैंकों के पेंशन खाताधारकों के लिए भी है. अगर आपका पेंशन खाता किसी दूसरे बैंक में है तो उस बैंक में भी नवंबर के दौरान जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी है.