Top Selling Car in July 2021: मारुति सुजुकी WagonR ने फिर मारी बाजी, लगातार दूसरे महीने रही नंबर-1
मारुति सुजुकी की वैगनआर लगातार दूसरे महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार साबित हुई है. जून माह के मुकाबले जुलाई में इस कार की 3389 यूनिट्स एक्सट्रा सेल हुई हैं.
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर हैचबेक कार वैगनआर (Wagon R) लगातार दूसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई माह में वैगनआर की कुल 22,836 यूनिट्स सेल हुई हैं, जिसके चलते ये नंबर-1 पॉजिशन पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब हुई है.
सेल में 70% का इजाफा
पिछले महीने यानी जून-2021 की बात करें तो वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स सेल हुई, जबकि इस बार 3389 ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. इतना ही नहीं, अगर पिछले साल जुलाई में वैगनआर की सेल से इसकी तुलना करें तो इसमें करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले साल जुलाई में कुल 13,513 वैगनआर बिकी थी.
ये भी पढ़ें:- ये मॉडल 1 एडल्ट फोटो से कमाती है लाखों, लेकिन कोई मर्द नहीं बनाना चाहता रिश्ता
क्यों है दो महीने से नंबर-1
दरअसल, मारुति वैगनआर को मिडिल क्लास फैमिली के लिए किफायती और आरामदायक माना जाता है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4,80,500 रुपये से 6,33,000 रुपये के बीच है. 5 सीटर इस कार के फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, ऑल फोर पावर विंडो, की-लैस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स शामिल हैं. इस कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए ड्राइव साइड एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी हैं.
LIVE TV