नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाले रेलवे टिकट जारी करने के बाद भारतीय रेलवे पर एक बार फिर चर्चा में है. इस बार यात्रियों को शुक्रवार को ट्रेन में जिन पेपर कप में चार दी गई उन पर 'मैं भी चौकीदार' लिखा था. कप पर नीले और लाल रंग में 'मैं भी चौकीदार' मोटे-मोटे शब्दों में लिखा था, इसके नीचे छोटे शब्दों में आतंकवाद से देश की रक्षा करने का संदेश लिखा था. यह वाक्या काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ हुआ. ट्रेन में यात्रा करने यात्रियों ने इस कप के साथ ट्वीट कर दिया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी से अप्रूवल लिए बिना बांट दी कपों में चाय
इस पूरे मामले के संज्ञान में आने के बाद रेलवे की तरफ से कहा गया कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है. यात्रियों की तरफ से यह भी दावा किया गया कि 'मैं भी चौकीदार' लिखे कपों में दो बार चाय दी गई. हालांकि रेलवे की तरफ से बताया गया कि कुछ ही लोगों को कप में चाय दी गई थी. कप पर यह विज्ञापन एनजीओ 'संकल्प फाउंडेशन' की तरफ से दिया गया था. ये कप आईआरसीटीसी से अप्रूवल लिए बिना ही यात्रियों को दिए गए थे. मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे की तरफ से इन कपों को तुरंत हटा लिया गया.



1 लाख रुपये जुर्माना लगाया
इस पूरे मामले में सुपरवाइजर/ पेंट्री इंचार्ज से पूछताछ की गई. सर्विस प्रोवाइडर पर 1 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है. साथ ही इसके लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. बता दें हाल ही में रेलवे पर पीएम मोदी की तस्वीरों वाले टिकट जारी करने का आरोप लगा था. इसके बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को ईसी को नोटिस जारी किया था और तीन दिन में जवाब मांगा था.