सर्वे: 2019 में BJP बहुमत से रहेगी दूर, फिर भी PM बनेंगे नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी की सत्ता में वापसी का असर आर्थिक विकास और बाजारों पर भी दिखेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना बाजार के लिए भी सकारात्मक होगा.
नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा इलेक्शन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ओपिनियन पोल भी आने शुरू हो गए हैं. हालांकि, ओपिनियन पोल में बीजेपी-NDA गठजोड़ को सीटों का नुकसान दिखाया गया है. लेकिन, फिर भी 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने के आसार है. इंडिया टूडे के सर्वे मडू ऑफ द नेशन में सामने आया है कि बीजेपी को 2019 में सीटों का नुकसान होगा. लेकिन, एनडीए दोबारा सत्ता में आएगी. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 2014 की 282 सीटों के मुकाबले 245 सीटें ही मिलेंगी. लेकिन, नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने से देश को ग्रोथ और निवेश के लिहाज से फायदा पहुंचेगा.
विधानसभा चुनाव में होगा नुकसान
इससे पहले ABP न्यूज-सी वोटर के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि BJP आगामी तीन राज्य- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हारेगी. हालांकि, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर एक बार फिर से NDA के पक्ष में रहेगा. इससे ग्रोथ, विकास और निवेश को बड़ा फायदा मिलेगा.
बाजार के लिए सकारात्मक होंगे चुनाव नतीजे
हमारी सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस (अंग्रेजी) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की सत्ता में वापसी का असर आर्थिक विकास और बाजारों पर भी दिखेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना बाजार के लिए भी सकारात्मक होगा. पिछले कई महीनों में कई विशेषज्ञों और शोध एजेंसियों ने ऐसी ही भविष्यवाणी की है. अगर 2019 के नतीजे विपरित रहते हैं तो इसका असर भी विपरित ही होगा.
ये भी रोचक लगेगी: प्रशांत किशोर के सर्वे में PM मोदी ने मारी बाजी, 2019 में फिर बनेंगे प्रधानमंत्री!
मोदी नहीं तो ग्रोथ को लगेगा झटका
CISCO के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और सीईओ जॉन चैंबर्स के मुताबिक, अगर पीएम मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आते तो 'प्रभावशाली विकास और समावेशी विकास' को झटका लगेगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान चैंबर्स ने कहा कि भारत के पास दुनिया में सबसे मजबूत ग्रोथ वाला देश बनने का मौका है. अगर पीएम मोदी को दोबारा नहीं चुना गया तो यह जोखिम भरा होगा.
सेंसेक्स पहुंचेगा 44000 के पार
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टेनली ने भी हाल ही में अनुमान लगाया है कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजे अच्छे रहते हैं और मजबूत सरकार बनती है तो सेंसेक्स 44000 के स्तर को छू सकता है. बाजार अभी से लोकसभा चुनाव के नतीजों को मजबूती से देख रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, FY19 में कमाई की वृद्धि में 29 फीसदी की तेजी देखने को मिलेगी. वहीं, FY20 में यह ग्रोथ 20 फीसदी को छू सकती है.
BJP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
मॉर्गन स्टेनली ने अपने वीकएंड नोट में कहा कि अगर यह अनुमान सही हैं, तो पीएम मोदी को ही बीजेपी को बहुमत के करीब ले जाना होगा. कम से कम बीजेपी को ऐसी स्थिति में पहुंचना होगा जहां वह अपने अप्रत्याशित सहयोगियों के सामने कमजोर न पड़े. इससे बीजेपी देश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकलेगी.
पहले जताया था कमजोर सरकार का अनुमान
हालांकि, इससे पहले मॉर्गन स्टेनली ने 2019 में कमजोर सरकार बनने का अनुमान लगाया था. मॉर्गन स्टेनली ने कहा था कि आसार ऐसे हैं कि भारत में गठजोड़ वाली कमजोर सरकार बनेगी. हालांकि, अगर कोई पार्टी 260 सीटें जीतती है तो यह बहुमत होगा. ऐसे में निवेशक थोड़े सतर्क हो सकते हैं. वह अपने निवेश की गति को भी धीमा कर सकते हैं. रिपोर्ट में एक और इशारा किया गया, अगर कोई पार्टी 260 से कम और 220 से ज्यादा सीटें जीतती है तो यह कमजोर बहुमत होगा.
मोदी की लोकप्रियता का मिलेगा फायदा?
एक ताजा ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत और बहुमत से कम के बीच सीटें मिलेंगी. हालांकि, कोई भी एक फैक्टर स्थितियों को पलट सकता है. अभी तक के ज्यादातर सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी को ही सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया गया है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जब लोग वोट देने पहुंचेंगे तो मोदी की लोकप्रियता के दम पर बीजेपी पूर्ण बहुमत के करीब पहुंच सकती है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में अभी थोड़ा वक्त है और देश का मूड एक दिन में बदल सकता है.