Expensive Share: ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर, 4 करोड़ रुपये खर्च करोगे तो मिलेगा सिर्फ एक स्टॉक
Share Price: भारत में एमआरएफ सबसे महंगे शेयर के तौर पर जाना जाता है. एमआरएफ का शेयर प्राइज फिलहाल 84000 रुपये के करीब है लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में इससे महंगे शेयर भी मौजूद है. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसको खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है.
Share Market Update: शेयर बाजार में कई शेयर मौजूद है. वहीं हर कपंनी के दाम अलग-अलग हो सकते हैं. शेयर मार्केट में कुछ शेयर लोगों के लिए सस्ते हो सकते हैं तो कुछ शेयर लोगों के लिए महंगे भी होते हैं. भारत में एमआरएफ सबसे महंगे शेयर के तौर पर जाना जाता है. एमआरएफ का शेयर प्राइज फिलहाल 84000 रुपये के करीब है लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में इससे महंगे शेयर भी मौजूद है. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसको खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है. आइए जानते हैं, इसके बारे में...
ये है दुनिया का महंगा शेयर
हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम Berkshire Hathaway है. इस कंपनी का एक शेयर हजारों रुपये या फिर लाखों रुपये का नहीं है बल्कि करोड़ों रुपयों का है. ऐसे में अगर आपको Berkshire Hathaway का एक शेयर खरीदना है तो आपको करोड़ों रुपये खर्च करने होंगे, तब जाकर इस कंपनी का एक शेयर आपको मिलेगा.
इंडियन रेलवे | पुरानी पेंशन योजना |
7th पे कमीशन | PPF स्कीम अपडेट |
गोल्ड प्राइस टुडे | नितिन गडकरी टोल टैक्स |
शेयर की कीमत
फिलहाल Berkshire Hathaway के एक शेयर की कीमत 4,67,660 अमेरिकी डॉलर है यानी इस शेयर को अगर आप खरीदना चाहेंगे तो आपको करीब 3,83,38,439.44 रुपये खर्च करने होंगे. उसके बाद इस कंपनी का एक शेयर आपको मिलेगा. बता दें कि बर्कशायर हैथवे इंक एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय समूह है, जिसका मुख्यालय नेब्रास्का, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.
महंगा शेयर
कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनियों में शामिल है और दुनिया में राजस्व के हिसाब से सबसे बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी है. निवेशक वॉरेन बफे इसके चैयरमेन है. यह शेयर इतना महंगा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने कभी भी स्टॉक स्प्लिट नहीं किया है और एक बार को छोड़कर लाभांश का भुगतान नहीं किया है. 23 अक्टूबर 2006 को पहली बार कंपनी का स्टॉक 100,000 डॉलर के पार गया था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं